Rajkot Fire Incident: राजकोट गेम जोन हादसे के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, छह पर FIR
Rajkot Game Zone Fire: राजकोट गेम जोन हादसे में पुलिस ने अब तक लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
Rajkot News: राजकोट हादसे पर पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव (Raju Bhargav) ने कहा कि हमने 6 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 304, 308, 337 ,338, 114 के तहत केस दर्ज किया गया है. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जिनका नाम युवराज हरिसिंह सोलंकी और नितिन जैन है.
राजू भार्गव ने बताा कि कल रात तक हमने 27 शवों को बरामद किया है. उन्हें सिविल अस्पताल में भेजकर उनके डीएनए सैंपल लिए गए और फिर शवों को एफएसएल भेज दिया गया. मामले में मैनेजर नितिन जैन और युवराज सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं SIT की टीम बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
एबीपी न्यूज़ को एक फोटो मिली है जिससे पता चलता है कि राजकोट में पोस्टेड रहे पहले के अधिकारी TRP गेम जोन में जाते थे. जिस फोटो में उस समय के आरएमसी अमित अरोड़ा, डीडीओ देव चौधरी, एसपी बलराम मीना, डीसीपी प्रवीण मीना और कलेक्टर अरुण महेश बाबू दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पुलिस ने बताया कि एक 10 साल का लड़का ज़ख़्मी है जिसका इलाज चल रहा है.
पांच महिलाओं की भी मौत
इसके अलावा एक बच्चे की मौत हुई है जिसकी उम्र 9 से 10 साल है. पुलिस ने बताया कि 27 लोगों का शव मिला है जिसकी उम्र 18 से 25 साल है. पुलिस का कहना है कि इन 27 शवों में से 5 शव महिलाओं की है तो वहीं 3 लोगों के जेंडर की पहचान नहीं हो पाई है.
आग लगने की यह रही वजह
पुलिस ने बताया कि TRP गेम जोन में आगे के पोर्शन को बढ़ाने का काम चल रहा था इसके लिए वेल्डिंग किया जा रहा था और वेल्डिंग के दौरान चिंगारी निकली और जिसकी वजह से आग लग गई. पुलिस ने बताया कि इस गेम जोन में वॉल को बनाने के लिए पफ मटेरियल और फ़ोम का इस्तेमाल किया गया था और जब आग लगी तब इन मटेरियल को वजह से आग और भड़कने लगी और इतना ही नहीं आग की वजह से एग्जिट गेट ब्लॉक हो गया था जल्दी खुल नहीं रहा था.
गेम जोन में सिर्फ एक एग्जिट गेट था
सीसीटीवी के मुताबिक़ यह आग 5 बजकर 33 मिनट पर लगी और उसे बुझाने के लिए 5 बजकर 45 मिनट पर फ़ायरब्रिगेड की टीम पहुंची थी. जांच के दौरान पता चला कि TRP गेम जोन वालों ने 4 मई 2024 में फ़ायर की NOC के लिए अर्ज़ी की थी जब कि यह गेम जोन 2021 में बनाया गया था. इस गेम जोन में एग्जिट गेट सिर्फ़ एक ही था.
य़े भी पढ़ें- 'यह मानव निर्मित आपदा है', राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी