Rajkot Fire Incident Reason: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन हादसे में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई थी. खेलते-खेलते बच्चे मौत के आगोश में समा गए थे. वहीं अब इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसे देखकर आग की वजहों का खुलासा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग के कारण आग लगी थी.
आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्युशर्स भी प्रयोग किया गया, लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका. इसके बाद आग लगातार भड़कती चली गई और फिर विकराल रूप धारण कर लिया. जांच में सामने आया है कि गेम जोन के पास अग्नि संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी नहीं थी. वहीं इस मामले में राजकोट पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी को निलंबित किया है. आरोप है कि अधिकारी ने बिना जांच पड़ताल किए टीआरपी गेम जोन का लाइसेंस रिन्यू किया था.
इस मामले में अब तक पांच अधिकारियों को अलग-अलग विभाग से निलंबित किया गया है. इसमें म्युनिसिपल टाउन प्लानर, सिटी इंजीनियर, डिप्यूटी इंजीनियर ऑफ रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया?
टीआरपी गेमिंग जोन हादसे पर राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि टीआरपी गेमिंग जोन घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल से अब तक 27 शवों को बरामद किया जा चुका है. सभी शवों में से डीएनए का सैंपल और उनके परिजनों के सैंपल लेकर मैचिंग के लिए भेज दिया गया है. मामले को लेकर छह लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. इसके अलावा गेमिंग जोन के मैनेजर नितिन जैन और युवराज सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं.
घायलों से मिलने पहुंचे थे सीएम और गृह मंत्री
बता दें कि रविवार को टीआरपी गेमिंग जोन हादसे के घायलों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी गिरिराज अस्पताल पहुंचे. वहीं उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया था. इसके अलावा एसआईटी को मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. गुजरात सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें: Rajkot Fire Incident: राजकोट गेम जोन हादसे के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, छह पर FIR