Rajkot Gaming Zone Fire: गेमिंग जोन हादसे के बाद एक्शन, राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव का ट्रांसफर
Rajkot Gaming Zone Fire: गेमिंग जोन में हुए भयावह हादसे के बाद राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह ब्रजेश कुमार झा नए कमिश्नर बने हैं.
Rajkot Gaming Zone Fire Incident: राजकोट के गेमिंग जोन में हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक्शन शुरू जारी है. अब इस घटना के बाद राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव का ट्रांसफर कर दिया गया है. हालांकि उन्हें अभी पोस्टिंग नहीं दी है. राजू भार्गव की जगह ब्रजेश कुमार झा को राजकोट का कमिश्नर बनाया गया है.
ब्रजेश कुमार झा 1999 बैच के IPS अधिकारी हैं. झा इससे पहले अहमदाबाद सेक्टर 2 के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं. इसके अलावा राजकोट ज्वॉइंट कमिश्नर विधि चौधरी का भी तबादला कर दिया गया है.
इससे पहले गुजरात सरकार ने राजकोट गेम जोन में आग लगने के मामले में सात अधिकारियों को निलंबित किया था. सरकार ने इन अधिकारियों को आवश्यक स्वीकृति के बिना इस गेम जोन का संचालन होने देने में घोर लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया गया है.
संबंधित विभागों द्वारा पारित आदेशों के अनुसार, इससे पहले दिन में राजकोट नगर निगम (आरएमसी) के नगर नियोजन विभाग के सहायक अभियंता जयदीप चौधरी, आरएमसी के सहायक नगर योजनाकार गौतम जोशी, राजकोट सड़क एवं भवन विभाग के उप कार्यकारी अभियंता एम आर सुमा एवं पारस कोठिया और पुलिस निरीक्षक वी आर पटेल और एन आई राठौड़ शामिल हैं.
आरएमसी ने बाद में आरएमसी के कलावड रोड दमकल स्टेशन के 'स्टेशन अधिकारी' रोहित विगोरा को निलंबित करने का आदेश दिया. आरएमसी के निलंबन आदेश में कहा गया है कि हालांकि गेम जोन आग सुरक्षा संबंधी एनओसी के बिना कुछ समय से संचालित किया जा रहा था, एक स्टेशन अधिकारी के रूप में विगोरा ने गेम जोन के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार प्रदर्शित किया, जो उनके अधिकार क्षेत्र में आता है.
वहीं गुजरात उच्च हाईकोर्ट ने रविवार को आग त्रासदी का स्वत: संज्ञान लिया और इसे प्रथम दृष्टया 'मानव निर्मित आपदा' करार दिया. अदालत ने कहा कि गेम जोन में पेट्रोल, फाइबर और फाइबरग्लास शीट जैसी अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री का भंडार जमा किया गया था.
ये भी पढ़ें
राजकोट 'अग्निकांड' में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, HC ने SIT से 72 घंटे में मांगी रिपोर्ट