Gujarat News: तेंदुए ने 3 साल की बच्ची को मार डाला, खेत में काम करते परिवार के बीच से लेकर भागा
Rajkot News: तेंदुए के हमले के बाद प्रवासी मजदूरों ने गांव छोड़ दिया है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हुआ है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगा रखा है.
Gujarat News: गुजरात के राजकोट (Rajkot) जिले के मेरवदर गांव में तीन साल की बच्ची जिसका नाम लक्ष्मी था को एक तेंदुए ने मार डाला. घटना सोमवार शाम की है. वन विभाग (Forest Department) ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है. हमले के समय लक्ष्मी अपने परिवार के साथ थी. मध्य प्रदेश के नॉरवल खराड़ी अपने परिवार के साथ प्रकाश कदार्नी के खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचा तेंदुआ उनकी बेटी को उठा ले गया.
पीछा करने पर छोड़कर भागा
नॉरवल ने कहा, जैसे ही हम मदद के लिए चिल्लाए, अन्य मजदूर और पड़ोसी खेतों के मालिक दौड़े और कुछ मीटर तक तेंदुए का पीछा किया. तेंदुआ लड़की को छोड़कर भाग गया. लक्ष्मी को तुरंत उपलेटा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया.
पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा
लक्ष्मी को गर्दन और पीठ में चोटें आई थीं. मेरवादर सरपंच ने मीडियाकर्मियों को बताया कि तेंदुए के हमले के बाद प्रवासी मजदूरों ने गांव छोड़ दिया है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हुआ है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगा रखा है. वहीं इस घटना से गांव को लोगों में दहशत का माहौल है और यहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
बता दें कि इसके पहले भी देश के अलग-अलग इलाकों से तेंदुए के हमले की खबरें आती रहती हैं. जो गांव जंगल के पास होते हैं वहां इनका खतरा ज्यादा रहता है. तेंदुए लगातार अब जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों की तरफ आ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह शिकार की तलाश बताया जाता है. कई बार ये गांव के पास आकर भेंड़-बकरियों को भी लेकर भाग जाते हैं.