Rajkot News: राजकोट में नशेड़ियों के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, शराब के ठेके पर किया हमला, जानें- पूरा मामला
Rajkot News: राजकोट में नशेड़ियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. गुस्साए लोगों की भीड़ ने शराब के ठेके पर हमला कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई आश्वासन दिया है.
Rajkot Crime News: गुजरात के राजकोट में नशेड़ियों द्वारा उपद्रव मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने शराब के ठेके पर हमला कर दिया. रविवार रात को शराब के ठेके पर हमला किया गया था. क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोग काफी लंबे समय से उपद्रव के खिलाफ शिकायत कर रहे थे और जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने खुद कार्रवाई करने का फैसला किया. रविवार की रात लोग श्यामल चौराहे पर जमा हो गए और शराब के ठेके पर छापा मारने का फैसला किया.
भीड़ ने किया ठेके पर हमला
जब राजकोट शहर के पुलिस कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना मिली तो, उन्होंने तुरंत अजी बांध थाने की टीम से संपर्क किया. टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि भीड़ ने शराब के ठेके पर हमला कर दिया है.
पुलिस ने लोगों को कराया शांत
पुलिस अधिकारी ने गुस्साए लोगों को शांत करने की कोशिश की और उन्हें शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई. हेड कांस्टेबल निकुंज मराविया द्वारा शराब तस्कर जगदीश मथासूर्या और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि पुलिस गश्त के दौरान उन्हें आरोपियों की गतिविधि पर संदेह हुआ और तलाशी में 120 रुपये कीमत की छह लीटर देशी शराब मिली.
पुलिस ने कपल की बचाई जान
एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन चालक ने दो लवबर्ड्स की जान बचाई जो अपनी जान लेने पर विचार कर रहे थे. घटना शुक्रवार की रात की है. वसाड पुल पर जब पुलिस की वैन गुजर रही थी तो उन्होंने देखा कि पुल पर खड़े दो युवक जोर-जोर से रो रहे हैं. युवा जोड़े के हाथ कपड़े के एक टुकड़े से बंधे हुए थे और दोनों किनारे पर खतरनाक रूप से खड़े थे.
स्थिति को समझते हुए पुलिस ने वैन रोक दी और लड़के और लड़की के पास गए. वह उनके साथ बातचीत करने में कामयाब रहे. पुलिस ने दोनों को ऐसा कदम उठाने से रोक दिया. पुलिस के अनुसार, दोनों अज्ञात कारणों से पुल से कूदने की योजना बना रहा था. पुलिस ने उनके संबंधित परिवारों से संपर्क करने से पहले उनकी काउंसलिंग की.
ये भी पढ़ें: