Rajkot News: राजकोट में 15 अगस्त को शादी के एक दिन बाद कमलेश चावड़ा नाम के एक व्यक्ति की उसकी पत्नी के प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी. पुलिस उपाधीक्षक पी.ए. जाला ने बताया कि, "राजकोट ग्रामीण पुलिस ने हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसकी पहचान यशवंत मकवाना के रूप में हुई है, जो फरार है."


कमलेश चावड़ा के भाई विनोद चावड़ा ने दी ये जानकारी
कमलेश चावड़ा के भाई विनोद चावड़ा ने एटकोट पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में कहा, "यह मेरे भाई कमलेश की दूसरी शादी थी. उनकी पिछली शादी से उनकी पांच साल की बेटी है. युवती के प्यार में पड़ने के बाद उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया, लेकिन युवती उस समय यशवंत मकवाना को डेट कर रही थी. वह मकवाना के साथ रह रही थी और शादी से ठीक दो महीने पहले युवती अपने पैतृक गांव लौट आई."


दोनों पक्षों की मंजूरी के बाद कमलेश चावड़ा और युवती ने 15 अगस्त को शादी कर ली. मकवाना को जब शादी की जानकारी हुई तो वह 16 अगस्त की रात कमलेश के घर गया और उस पर चाकू से वार कर दिए. शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, जो फरार हो गया. कमलेश को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.


Vadodara News: वडोदरा में बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम अशोक गहलोत, 'गुजरात मॉडल' को लेकर दिया ये बड़ा बयान


राजकोट में पुलिस की मिलावट के खिलाफ कार्रवाई
गुजरात के राजकोट में पुलिस ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजकोट में 4000 लीटर मिलावटी दूध को जब्त किया है. इस मामले में राजकोट के डीसीपी जोन-1 प्रवीण कुमार मीणा ने कहा, "वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक को रोका गया और सल्फेट, फॉस्फेट और कार्बोनेट तेल जैसे रसायनों से बने मिलावटी दूध को जब्त किया गया है. पिछले 4 महीनों से मिलावटी दूध की आपूर्ति की जा रही थी. हमने आपूर्तिकर्ता और कारखाने के स्थान की पहचान कर ली है."


ये भी पढ़ें:


Gujarat Weather Update: गुजरात के कई इलाकों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान, जानें- अपने शहर का अपडेट