Marwari University: हॉस्टल में छात्र के साथ यौन उत्पीड़न मामले ने पकड़ा तूल, NSUI ने राज्यपाल को लिखा खत, की ये मांग
Gujarat NSUI: कुछ दिन पहले एक छात्र के साथ उसके साथियों द्वारा हॉस्टल में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. इस मामले में NSUI ने अब राज्यपाल को खत लिखा है और कैंपस बंद करने की मांग की है.
Marwari University Rajkot Campus: एक छात्र का उसके छात्रावास के साथियों द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी ने गुजरात के राज्यपाल को लिखे पत्र में मांग की है कि मारवाड़ी विश्वविद्यालय-राजकोट परिसर को बंद कर दिया जाए. सोलंकी ने साथी छात्रों द्वारा छात्र के यौन उत्पीड़न की घटना का हवाला देते हुए कहा कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, यह विश्वविद्यालय परिसर पहले भी गलत कारणों से चर्चा में रहा है.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
सोलंकी ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले कॉलेज के शिक्षकों द्वारा परेशान करने पर एक छात्र ने छात्रावास की इमारत से कूदकर जान दे दी थी. उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहेंगी. 20 अक्टूबर को 19 वर्षीय एक छात्र ने कुवाड़वा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि एक महीने में पांच छात्रों ने उसके साथ कई बार अप्राकृतिक यौनाचार किया. पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया, दो अभी भी फरार हैं.
आरोपी के कमरे से ये चीजें बरामद
राजकोट पुलिस ने शनिवार को आरोपी के कमरे से ब्रश, सैनिटाइजर, शहद, रस्सी समेत करीब 15 साक्ष्य एकत्र किए, जिनका इस्तेमाल पीड़ित के साथ अभद्रता करते समय किया गया था. कमरे में आरोपी द्वारा पीड़ित छात्र के काटे गए बाल भी मिले. पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कोई अन्य छात्र आरोपी का शिकार हुआ था.
ये भी पढ़ें: