Rajkot News: गुजरात के राजकोट में दिवाली की रात गुरुवार (31 अक्टूबर) को एक बेकाबू कार चालक ने जमकर उत्पात मचाया. फॉर्च्यूनर चालक ने तेज स्पीड से कार चलाते हुए 9 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोग घायल हो गए. वहीं स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद शुक्रवार को एसयूवी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजकोट के कोटेचा चौक में हुई इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों का आरोप लगाया कि ड्राइवर नशे की हालत में था. हालांकि, वह नशे की हालत में था या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए पुलिस मेडिकल टेस्ट कराकर आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं घायलों का राजकोट सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. फॉर्च्यूनर को मालवीय नगर पुलिस ने थाने ले गई.
इस मामले में दर्ज की एफआईआर के मुताबिक 29 वर्षीय सत्यम सोलंकी, उनके भाई केविन और ममेरे भाई दीप और नीरज कोडवाला बाइक पर सवार होकर गुरुवार रात करीब 10.15 बजे घर लौट रहे थे, इस दौरान ये हादसा हुआ.
हादसे में कई घायल
गांधीग्राम पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में सत्यम ने कहा कि वह और उसके भाई 150 फीट रिंग रोड पर मोदी स्कूल से निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की ओर जा रहे थे. उन्होंने वह और नीरज सड़क के किनारे खड़े होकर केविन और दीप का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक काले रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर ने उनके भाइयों की बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद वे घायल हो गए.
कई गाड़ियों ने मारी टक्कर
सत्यम सोलंकी ने कहा कि एसयूवी नहीं रुकी और रुकने से पहले एक अन्य टूव्हीलर और उसके बाद एक कार को भी टक्कर मारी. सत्यम ने आगे बताया कि इस हादसे में उनके भाई कोविन को सिर में गंभीर चोट लगी. इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिए राजकोट सिविल अस्पताल ले गए. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतला में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें