वक्फ बोर्ड की संपत्ति बता खाली करवा ली थी दुकानें, गुजरात सरकार का एक्शन, आरोपी गिरफ्तार
Gujarat News: गुजरात के राजकोट में कुछ लोग मार्केट के इलाके में आए और वक्फ बोर्ड की नोटिस के नाम पर तीन दुकानों को खाली करवा दिया. अब इनपर पुलिस ने कार्रवाई की है.
Rajkot News: गुजरात के राजकोट में वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताकर तीन दुकानों को खाली कर लिया गया था. मामला प्रशासन तक पहुंचा तो इस पर कार्रवाई की गई है. खुद गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Sanghvi) ने जानकारी दी है कि सभी दुकानें खुल गई हैं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हर्ष सांघवी ने गिरफ्तार लोगों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''सभी दुकानें खुल गई हैं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं. हम किसी भी अवैध गतिविधि के कारण लोगों को परेशान नहीं होने देंगे.''
सभी दुकानें खुल गई हैं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) January 3, 2025
हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं।
हम किसी भी अवैध गतिविधि के कारण लोगों को परेशान नहीं होने देंगे। https://t.co/bfbtpBxhdm pic.twitter.com/9ONIhxYEZW
वक्फ की संपत्ति बता दुकानों पर किया था कब्जा
दुकान को खाली कराकर सामान बाहर फेंक दिया गया था जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था. यह घटना राजकोट के दानपीठ बाजार में हुई. बताया जा रहा है कि कई दुकानदार लीज पर सालों से अपना व्यापार चला रहे थे लेकिन एक दिन फारुक नाम का व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और दुकानों के ताले तोड़कर सामानों को बाहर फेंक दिया. उसने कहा कि यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है.
सड़क पर फेंक दिया गया दुकान से निकालकर सामान
इसकी जानकारी देते हुए खुद फारूक ने बताया था कि वक्फ बोर्ड के आदेश पर कार्रवाई की गई है. हमने आदेश का पालन किया है. दुकान जर्जर हालत में थी जिससे मस्जिद को नुकसान हो रहा था. जिनका दुकान खाली कराया गया था उनमें से एक ने कहा, ''मेरी दुकान का ताला तुड़वा दिया. कहा कि वक्फ का आदेश है. आपका सामान फेंक देंगे. 20-25 लोग आए थे. सड़क पर हमारा सामान पड़ा हुआ है.'' इस कार्रवाई के बाद लोगों ने पुलिस बुला और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- Gujarat New District: गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के इस फैसले का लोग कर रहे विरोध, जानें- क्या है वजह?