Rajkot Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.48 करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूट मामले में एक महिला गिरफ्तार, दो फरार
Rajkot Loot Case: राजकोट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ज्वैलरी शोरूम के मैनेजर से 1.48 करोड़ रुपये के जेवरात लूटने के मामले में 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है.
Rajkot Crimes: शनिवार को एक ज्वैलरी शोरूम के मैनेजर से 1.48 करोड़ रुपये के जेवरात लूटने के मामले में 40 वर्षीय महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पिता हनीफ सोधा और उसके 16 वर्षीय बेटे के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है जो कथित रूप से लूट में सहयोगी थे. पश्चिम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रमोद देवड़ा ने कहा कि उन्होंने बिलकिस के कब्जे से लूटे गए आभूषण बरामद कर लिए हैं.
ज्वैलरी की क्या कीमत थी?
इनमें सोने के 1,808 ग्राम वजन के जेवर हैं. इसकी कीमत 97.37 लाख रुपये है. गहनों में पूरे पांच सेट, 12 चूड़ियां, तीन जंजीरें, चार अंगूठियां और दो मंगलसूत्र शामिल है. पुलिस ने बताया कि हीरे के आभूषणों का वजन 357 ग्राम है और इसकी कीमत 51 लाख रुपये है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार बिलकिस के पति याकूब को हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद राजकोट सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया था. बिलकिस और उनके नाबालिग बेटे को भी मामले में आरोपी बनाया गया था लेकिन उन्हें बरी कर दिया गया था.
क्यों बनाई लूट की योजना?
पुलिस ने कहा कि बिलकिस मृतक के परिजनों से समझौते के लिए बातचीत कर रही थी. हालांकि उसके पास पैसे की कमी थी इसलिए उसने लूट की योजना बनाई. शुक्रवार की सुबह बिलकिस ने ज्वैलरी स्टोर को फोन किया और घर पर एक ट्रायल के लिए कहा. स्टोर मैनेजर विशाल शुक्ला मान गए और अगले दिन अपने सहायक के साथ बिलकिस के घर पहुंचे. जब स्टोर मैनेजर विशाल शुक्ला ड्राइंग रूम में बैठे थे तब बिलकिस गहनों को ट्रायल के लिए अपने बेडरूम में ले गई.
शातिर तरीके से दिया था घटना को अंजाम
कुछ मिनट बाद बिलकिस के नाबालिग बेटे और उसके पिता हनीफ ने स्टोर मैनेजर विशाल शुक्ला के साथ लड़ाई शुरू कर दी. दोनों ने स्टोर मैनेजर विशाल शुक्ला और उसके सहायक को घर से बाहर कर दिया. इससे पहले कि मैनेजर कुछ समझ पाता कि क्या हो रहा है बिलकिस घर से बाहर आई और अपने पिता और बेटे के साथ अपनी एसयूवी कार में बैठकर वहां से निकल गई.
ये भी पढ़ें: