Rajkot News: पेमेंट के लिए कहने पर रेहड़ी वाले, उसके बेटे और अन्य के साथ पुलिस ने की मारपीट, जांच के आदेश
Rajkot Crime News: राजकोट में पुलिस पर रेहड़ी-पटरी वाले से मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने जांच के आदेश दिए हैं.
![Rajkot News: पेमेंट के लिए कहने पर रेहड़ी वाले, उसके बेटे और अन्य के साथ पुलिस ने की मारपीट, जांच के आदेश Rajkot Police beat up street vendor his son and other for asking him to pay food bill orders for investigation Rajkot News: पेमेंट के लिए कहने पर रेहड़ी वाले, उसके बेटे और अन्य के साथ पुलिस ने की मारपीट, जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/12544a7d863e19a13285f3adb77ada92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Street Vendor Assaulted in Rajkot: गुजरात में राजकोट के पुलिस आयुक्त ने कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा एक रेहड़ी-पटरी वाले, उसके बेटे और भतीजे को पीटे जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिसकर्मियों पर आरोप है उन्होंने खाने का बिल का भुगतान करने के लिए कहे जाने पर रेहड़ी वाले को पीटा. हेमू गढ़वी हॉल के पास सड़क किनारे अंडे की रेहड़ी लगाने वाले रजाक पीपलवाड़िया ने आरोप लगाया है कि रविवार देर रात क्राइम ब्रांच के सिपाही धंभा जाला, गजुभा परमार, नवदीपसिंह के चचेरे भाई और पांच अन्य ने अंडे और अन्य चीजें खाई थीं.
पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने जांच के आदेश दिए
रात का खाना खाने के बाद जब रजाक ने बिल का भुगतान करने के लिए कहा तो धंभा और अन्य लोगों ने उसे, उसके बेटे हैदर और उसके भतीजे को बुरी तरह से पीटा. पुलिस अत्याचार के आरोपों की मीडिया और सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने जांच के आदेश दिए हैं. सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी इस आरोप की जांच करेंगे और यदि आरोप में कोई सच्चाई पाई जाती है तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
रजाक का आरोप है कि पुलिस ने उनके 12 साल के बेटे हैदर को बेरहमी से पीटा. उसने जब आवाज उठाई और शिकायत करने की धमकी दी तो उसे पुलिस विभाग से फोन आया कि वह समझौता करे और मामले को दबा दे. उसने कहा कि वह उन पुलिसकर्मियों को कभी माफ नहीं करेगा जिन्होंने उसके बेटे की पिटाई की है भले ही उसे अपनी दुकान हमेशा के लिए बंद करनी पड़े. उसने इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)