Rajkot Adulterated Milk Seized: राजकोट में एक चौकी पर एक ट्रक से लगभग चार हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया. राजकोट के डीसीपी जोन-1 प्रवीण कुमार मीणा ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक को रोका गया और सल्फेट, फॉस्फेट और कार्बोनेट तेल जैसे रसायनों से बने मिलावटी दूध को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार मिलावटी डेयरी का धंधा महीनों से चल रहा था और यह एक बड़े गठजोड़ का हिस्सा है. डीसीपी ने कहा, "पिछले 4 महीनों से मिलावटी दूध की आपूर्ति की जा रही थी. हमने आपूर्तिकर्ता और कारखाने के स्थान की पहचान की है. मामले में आगे की जांच की जाएगी."
गुजरात में दूध के दाम में वृद्धि
इससे पहले मंगलवार को देश भर के प्रमुख दूध आउटलेट्स ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. कीमतों में वृद्धि का प्रमुख कारण इनपुट लागत में वृद्धि बताया गया है. अमूल और मदर डेयरी दोनों ने अपनी लागत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी ने बुधवार से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसने मंगलवार को एक बयान में कहा, "मदर डेयरी 17 अगस्त, 2022 से अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है."
दूध के दाम में वृद्धि के क्या हैं कारण?
दूध के दाम में बढ़ोतरी का कारण कम्पनी ने इनपुट लागत में वृद्धि को बताया है, जो पिछले पांच महीनों के दौरान कई गुना बढ़ गई है. अमूल ने भी इनपुट लागत बढ़ने के कारण बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है. एक बयान में कहा गया है कि संशोधन के बाद अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा की कीमत 25 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर होगी. अमूल ने बयान में कहा कि 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि, अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 4 फीसदी की वृद्धि में तब्दील हो जाती है जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है.
ये भी पढ़ें: