Rajkot Police: राजकोट पुलिस ने बुधवार को लूट की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है. लुटेरों के गिरोह में से पुलिस ने चार को पकड़ लिया है. हालांकि दो अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. पुलिस उपायुक्त सुधीर देसाई ने कहा, "पुलिस टीम गश्त पर थी, जब उन्होंने रिद्धि-सिद्धि बंगले के पास चित्रकूट सोसाइटी में एक गिरोह द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा. पूछताछ करने पर, बदमाशों ने पुलिस पर धारदार हथियारों से हमला किया जिसमें एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई."


आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग
आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग कर दो बदमाशों को घायल कर दिया. इस दौरान पुलिस गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में सफल रही, जबकि शेष दो भागने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. रिद्धि सिद्धि बंगले के पास ही रहने वाले एक चश्मदीद गवाह राजेश पटेल ने कहा कि लगभग 2.30 बजे, उसने कुछ शोर सुना और नीचे जाने पर उसने देखा कि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के शरीर से खून निकल रहा था. अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और एफएसएल टीम साइट का वैज्ञानिक अध्ययन करेगी.


Gujarat Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, हर्ष संघवी से मांगा इस्तीफा, दिया धरना


पुलिस सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ा गया
एक अन्य मामलों में गुजरात एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सूरत पुलिस के एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को कथित तौर पर 1.3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया है. गुजरात एसीबी अधिकारियों के अनुसार, पुना पुलिस स्टेशन के साथ पीएसआई जयदीपसिंह राजपूत और उनके सहयोगी जियाउद्दीन सैय्यद को मंगलवार को कथित तौर पर रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद हिरासत में लिया गया था.


ये भी पढ़ें:


Surat News: एफआईआर में नाम नहीं जोड़ने के बदले सब-इंस्पेक्टर ने मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा