Rajkot News: बॉयफ्रेंड की मौत से सदमे में आई गर्लफ्रेंड ने किया आत्महत्या का प्रयास, जानें पूरा मामला
Rajkot: गुजरात के राजकोट में प्रेमप्रसंग के चक्कर में 22 वर्षीय मिथुन ठाकुर की मौत के बाद उसकी प्रेमिका ने की आत्महत्या करने की कोशिश.
![Rajkot News: बॉयफ्रेंड की मौत से सदमे में आई गर्लफ्रेंड ने किया आत्महत्या का प्रयास, जानें पूरा मामला Rajkot Shocked by death of boyfriend girlfriend attempted suicide know whole matter Rajkot News: बॉयफ्रेंड की मौत से सदमे में आई गर्लफ्रेंड ने किया आत्महत्या का प्रयास, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/ab1095f997e90f8b4c495fefe8c5ddf2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkot Crime News Update: गुजरात के राजकोट में एक लड़की ने अपने प्रेमी की मौत के सदमे में आकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि अब उसकी हालत स्थिर है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. दरअसल, गुरुवार को लड़की के प्रेमी की मौत हो गई, जिसकी पिटाई लड़की के भाई ने की थी. पिटाई के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया.
दरअसल राजकोट में महिला मित्र के भाई द्वारा हुए हमले में मिथुन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था और गुरुवार की सुबह उसकी अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. ठाकुर की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी शाकिर कादिवार और उसके दोस्त अब्दुल अजमेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीणा ने बताया कि दोनों जंगलेश्वर इलाके के निवासी हैं. पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘प्राथमिकी के मुताबिक ठाकुर उसी इलाके में रहता था और कादिवार की बहन से उसके प्रेम संबंध थे. ठाकुर ने कादिवार की बहन को फोन दिया था ताकि वे दोनों बातचीत कर सकें. कुछ दिन पहले कादिवार को फोन और उसकी बहन के प्रेम संबंधों की जानकारी मिली.’’
पुलिस के मुताबिक ‘‘नौ मई की रात कादिवार और उसके दोस्त अजमेरी की इस मुद्दे पर ठाकुर से बहस हुई और दोनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठाकर वे ठाकुर को एकांत स्थान पर ले गए और सिर पर डंडे से कई वार करने के बाद वहां छोड़कर भाग गए.’’
Gujarat Crime News: तापी में सनसनीखेज वारदात, पति ने पत्नी को जिंदा जलाकर की आत्महत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)