Rajkot Special Court: गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) जिले में एक विशेष अदालत (Special Court) ने बुधवार को दस साल की लड़की से यौन शोषण (Sexual Abuse) के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश डी आर भट्ट (Special Judge DR Bhatt) ने आरोपी सुनील अरकबंशी (Sunil Arkabanshi) को भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत लगाए गए आरोपों में दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई.


लोक अभियोजक ने कही ये बात


लोक अभियोजक घनश्याम डोबरिया (Public Prosecutor Ghanshyam Dobria) ने कहा कि आरोपी पेशे से एक मजदूर है. उसने यह पता लगाने के लिए कि लड़की जिले के पड़वाला गांव में औद्योगिक क्षेत्र में एक मजदूर कॉलोनी में अकेली रहती है या नहीं, उस पर नजर रखी. डोबरिया ने कहा, 18 सितंबर, 2021 को जब पीड़िता अकेली थी 24 वर्षीय आरोपी ने घर में घुसकर उससे रेप किया और वहां से फरार हो गया. लड़की ने बाद में अपने पिता को हमले के बारे में बताया, जिसके बाद कोटड़ा संगनी पुलिस थाने (Kotra Sangani Police Station) में मामला दर्ज किया गया.


Gujarat Politics: कांग्रेस विधायक का दावा- पाला बदलने के लिए बीजेपी ने दिया था 40 करोड़ का ऑफर


कोर्ट ने सुनाई अंतिम सांस तक उम्र कैद की सजा


डोबरिया ने कहा कि आरोपी को पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था. वकील ने कहा कि गवाहों के बयानों और दस्तावेज के साक्ष्यों पर विचार करने के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी पाया और उसे अंतिम सांस तक उम्रकैद की सजा सुनाई.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: गुजरात में Reliance Jio बनी फिक्स्ड लाइन सेवा की सबसे बड़ी कंपनी, करीब तीन साल में जोड़े चार लाख ग्राहक