Rajkot TRP Game Zone Fire Update: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सदस्य राम मोकारिया ने दावा किया कि उन्होंने राजकोट नगर निगम के दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेने के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत दी थी. मोकारिया का यह बयान राजकोट स्थित टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना के कुछ दिनों बाद आया है. 


राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी और यह गेम जोन कथित तौर पर आग सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र के बगैर ही संचालित किया जा रहा था. मीडिया से बात करते हुए गुरुवार (30 मई) को राम मोकारिया ने राजकोट में "व्यापक स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अपना निजी अनुभव" साझा किया. 


राज्ययसभा सदस्य ने क्या कहा?
राजकोट से बीजेपी नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि पांच साल पहले जब वह राज्यसभा के लिए निर्वाचित नहीं हुए थे और महज एक व्यवसायी थे, तब उन्होंने उप अग्निशमन अधिकारी बी जे थेबा को रिश्वत दी थी. मोकारिया एक नामी कूरियर कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष हैं. वह 2021 में गुजरात से संसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए थे. 


'एनओसी के लिए दिए थे 70 हजार रुपये'
राज्यसभा राम मोकारिया ने मीडिया से कहा, "मैंने लगभग पांच साल पहले थेबा को एक परियोजना के संबंध में अग्नि सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के लिए 70,000 रुपये दिए थे. मुझे पता चला है कि अब पुलिस गेम जोन में आग लगने के मामले में उसकी (थेबा) कथित भूमिका के लिए उससे पूछताछ कर रही है. मैं बस यह बताना चाहता हूं कि व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार है, मैंने पहले भी इसके बारे में आवाज उठाई थी." 


'राजकोट के ये अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त'
बीजेपी नेता के अनुसार उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद दमकल अधिकारी ने रिश्वत की वह रकम उन्हें लौटा दी थी. राम मोकारिया ने कहा, "हर कोई जानता है कि हर जगह भ्रष्टाचार है. मैं लंबे समय से भ्रष्ट अधिकारियों को उजागर करता रहा हूं. पिछले दिनों मैंने खुलकर कहा था कि राजकोट के नगर योजनाकार अधिकारी पिछले 10 सालों से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं." 


गेम जोन हादसे में 27 की हुई मौत
राजकोट के गेम जोन में 25 मई को आग लगने से 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गुजरात सरकार ने दो पुलिस निरीक्षक समेत सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में अंधे बंदर की सर्जरी, LUVAS में सफेद मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल, आंखों की रोशनी वापस आई