Rajkot Visit of Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. पार्टी को मजबूत करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. आज उन्होंने प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर गुजरात की सुख और शांति के लिए प्राथनाएं की. इसके बाद उन्होंने राजकोट के व्यापारियों से मुलाकात की. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजकोट के रतन विलास पैलेस में व्यापारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने उद्योगपतियों और व्यापारियों के सवाल सुने. इसके बाद उन्होंने टाउन हाल कार्यक्रम में व्यापारियों को संबोधित किया.
केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
गुजरात के राजकोट में व्यापारियों को संबोधित करते दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा, बीजेपी के नेताओं ने व्यापारियों के साथ खूब बैठक की होंगी लेकिन उन बैठकों के अंदर एक तरफा भाषण होता है और सुनवाई नहीं होती.
कारोबारियों ने केजरीवाल के खिलाफ ढेर की समस्या
व्यापारियों ने उनके सामने जीएसटी से जुड़े सवाल उठाए. जामनगर के एक पीतल व्यापारी ने भी सवाल उठाया. कुछ कारोबारियों ने कहा कि गुजरात में जमीन के घोटाले होते रहते हैं. केजरीवाल के टाउन हाल कार्यक्रम में राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स और राजकोट इंजीनियरिंग एसोसिएशन के अधिकारी मौजूद रहे.
कारोबारियों ने यह भी कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सभी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. इसलिए पेट्रोल और डीजल के दाम कम करना जरूरी है. अरविंद केजरीवाल ने राजकोट के व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों से पांच वादे किए, जो इस प्रकार हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों से किये पांच वादे
1- हम व्यापारियों के डर के माहौल को खत्म करेंगे. ऐसा माहौल बनाएंगे जहां व्यापारी साहसपूर्वक काम कर सके.
2- हम व्यापारियों और उद्योगपतियों को सम्मान देंगे.
3- हम सिस्टम में भ्रष्टाचार को रोकेंगे.
4- जीएसटी रिफंड छह महीने में दिया जाएगा.
5- हम व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं को सुनकर कमेटी बनाएंगे. हम उन्हें सरकार का भागीदार बनाएंगे और मिलकर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: