Rajya Sabha Election 2024: गुजरात से नड्डा समेत बीजेपी के चारों उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
Rajya Sabha Elections: गुजरात में बीजेपी के चार उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है.
Rajya Sabha Elections BJP Candidate: गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत गुजरात से पार्टी के चारों उम्मीदवारों ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार को यहां नामांकन पत्र दाखिल किए. बीजेपी ने 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नड्डा के अलावा पार्टी नेताओं जसवंतसिंह परमार, मयंक नायक और हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया को उम्मीदवार बनाया है. नड्डा जब अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां राज्य विधान सभा परिसर पहुंचे तो गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख सी.आर. पाटिल उनके साथ थे. निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता ने बीजेपी के चारों उम्मीदवारों के कागजात स्वीकार किए.
किसने कहां से दाखिल किया नामांकन?
मेहता ने कहा कि परेश मुलानी नाम के एक व्यक्ति ने भी बुधवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है, लेकिन उनकी उम्मीदवारी कागजात की जांच के दौरान खारिज कर दी जाएगी क्योंकि उनके पास किसी भी विधायक का समर्थन नहीं है, जो नियमों के अनुसार अनिवार्य है. चूंकि किसी अन्य पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं और गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है, इसलिए बीजेपी के इन चार उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना है.
खास बात है कि मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला ने अपना राज्यसभा कार्यकाल पूरा कर लिया है और वे इस बार दोबारा निर्वाचित नहीं हुए हैं. अब लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि मनसुख मंडाविया और परसोत्तम रूपाला का क्या होगा. क्योंकि उन्हें इस बार निर्वाचित नहीं किया गया है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में मनसुख मंडाविया को भावनगर और पुरुषोत्तम रूपाला को राजकोट या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है.