Ram Navami Clash: वडोदरा में रामनवमी यात्रा पर पथराव के बाद एक्शन में पुलिस, CM भूपेंद्र पटेल ने मांगी रिपोर्ट
Gujarat: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार रामनवमी पर पथराव हुआ था. इस वारदात के बाद रात भर पुलिस ने उन इलाकों में छापेमारी की जहां पर रामनवमी की यात्रा पर पथराव हुआ था.
Ram Navami Clash News: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में गुरुवार रामनवमी (Rama Navami) पर पथराव हुआ था. इसके बाद रात भर पुलिस ने उन इलाकों में छापेमारी की जहां पर रामनवमी की यात्रा पर पथराव हुआ था. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने पत्थरबाजों को किसी भी हाल में गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने पूरी वारदात पर 24 घंटे में रिपोर्ट फाइल करने का आदेश दिया है.
गैरकानूनी निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
जिन इलाकों में पथराव हुआ उन इलाकों में किए गए गेरकानूनी निर्माण पर बुलडोजर चलने की भी सूचना है. यही वजह रही की वडोदरा नगर निगम के कमिश्नर को कल गृह राज्यमंत्री ने बैठक के लिए सूरत बुलाया था. पिछले साल भी गुजरात के खंभात और हिमंतनगर शहर में रामनवमी की यात्रा पर पथराव होने के दूसरे ही दिन से उन दोनो शहरो में बड़े पैमाने पर डिमोलेशन किया गया था.
शोभा यात्रा यात्रा के दौरान पथराव
गुरुवार को रामनवमी की शोभा यात्रा यात्रा के दौरान वडोदरा में पथराव किया गया. उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पत्थरबाजी की यह घटना फतेहपुर रोड इलाके में हुई. पत्थरबाजी की यह घटनाएं दो स्थानों पर हुईं. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की. पत्थरबाजी की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. पत्थरूबाजी के चलते यहां इलाके में पूरा महौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि प्रशासन ने स्थिति संभाली और पलिस उपद्रवियों की भीड़ को तितर- बितर करने में कामयाब हुई.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए संयुक्त सी.पी मनोज निनामा ने बताया कि, क्राइम ब्रांच सीसीटीवी सर्विलांस कर रही है. उसकी जानकारी हमसे साझा की जाएगी. अभी तक इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तारी की है.