Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर केजरीवाल पर गरजे रामदास आठवले, क्या कहा जानें?
Gujarat News: गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर रामदास आठवले ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात के जादूगर हैं, यहां केजरीवाल का जादू नहीं चलेगा.
Gujarat Assembly Elections: महाराष्ट्र के आरपीआई नेता और एनडीए के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले शनिवार को गुजरात के नवसारी पहुंचे. वहां उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल जिस तरह से गुजरात में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वह इस कोशिश को छोड़ दें क्योंकि गुजरात के जादूगर सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं और उनके आगे केजरीवाल का जादू नहीं चलेगा. बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात में भी विधानसभा का चुनाव होना है. पहली पार आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में एंट्री लेने जा रही है और इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
क्या गुजरात में भी चलेगा पंजाब, दिल्ली और मध्य प्रदेश जैसा जादू?
हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं कि दिल्ली में हाल ही में हुए उपचुनाव और पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की धमाकेदार जीत ने विपक्षी दलों के दांत खट्टे कर दिये हैं. मध्य प्रदेश के सिंगरौली का नगर निगम का चुनाव भला कौन भूल सकता है, जहां पहली बार पार्टी ने अपना कैंडिडिटे उतारा और जीत हासिल की. इन चुनावों के परिणामों को देखते हुए कोई भी पार्टी इस समय केजरीवाल को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी, लेकिन फिर भी गुजरात की बात अलग है, चूंकी देश के प्रधानमंत्री गुजरात से ही आते हैं, ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए बीजेपी को गुजरात में मात देना या उनके करीब जाना आसान नहीं होगा.
भारूलता पटेल कामले को दी बधाई
गौरतलब है कि नवसारी की प्रख्यात साहसिक महिला भारूलता पटेल कामले अपने दो बच्चों के साथ कार ड्राइव कर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपूर्ण भारत में 65 हजार किमी की यात्रा करेंगी और भारत के चारों हिस्सों में तिरंगा फहराएंगी, जिसकी शुरुआत शनिवार को नवसारी से की गई. रामदास आठवले उन्हें बधाई देने के लिए ही शनिवार को नवसारी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: