Rashtriya Raksha University Gujarat Agniveer Admission 2022: केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) को लेकर मचा संघर्ष जहां अभी थमा नहीं हैं, वहीं कुछ यूनिवर्सिटीज ने इन कैंडिडेट्स को अतिरिक्त सुविधा देना की घोषणा कर दी है. ऐसी ही एक यूनिवर्सिटी है गुजरात का राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (Rashtriya Raksha University Gujarat). इस यूनिवर्सिटी (Rashtriya Raksha Vishwavidyalaya) ने घोषणा की है कि यहां अग्निवीर कैंडिडेट्स को नौकरी के साथ यानी सेना में काम करते हुए ही ऑनलाइन डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने की  सुविधा दी जाएगी. ये कोर्स करके वे फिर से सैन्य सेवा या टेक्निकल फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं. वे क्या ज्वॉइन करते हैं ये उनकी च्वॉइस पर निर्भर करेगा.


क्या कहना है आरआरयू वीसी का –


इस मामले में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गुजरात (Rashtriya Raksha University Gujarat) के वीसी प्रोफसर बिमल पटेल का कनहना है कि जब देश के युवा इस स्कीम के फायदे समझेंगे तो उनके मन में उठने वाली तमाम शंकाओं का निदान हो जाएगा. बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गुजरात में पहले ही कई राज्यों की पुलिस, सेना, अर्ध सैनिक और रक्षा संस्थानों आदि के साथ अनुबंध कर जवानों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इस स्कीम के तहत सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों को इस यूनिवर्सिटी में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी.


दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस में भी मिलेगी प्रायोरिटी -


अग्निवीर कैंडिडेट्स को दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस में भी प्रायोरिटी दी जाएगी. आरआरयू के मीडिया संयोजक कुमार सब्यसाची का इस बारे में कहना है कि अरुणाचल के पासीघाट और लखनऊ में इस यूनिवर्सिटी के ट्रांजिट सेंटर होंगे.


इससे उत्तर व पूर्व के भारत के युवाओं को कोर्स करने में आसानी होगी. देश के अन्य राज्यों और रक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर भी कई तरह के नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना यहां बनाई जा रही है.


यह भी पढ़ें:


DU 2nd Phase Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों के लिए फिर से आयोजित करेगी इंटर्नल परीक्षाएं, जानिए जरूरी तारीखें 


Mumbai Job Alert: नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने अपरेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI