Rath Yatra 2023: अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से आज शुरू होगी रथ यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, श्रद्धालुओं का लगा तांता
Ahmedabad Rath Yatra: अहमदाबाद में मनाए जाने वाले 'रथ यात्रा' महोत्सव को पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा माना जाता है. आज रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होगी.

Jagannath Temple Rath Yatra: विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा आज अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होगी. भगवान जगन्नाथ यात्रा शुरू करने के लिए रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को स्थापित किया गया था. रथयात्रा से पहले मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी. इससे पहले आज, गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमालपुर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' (पूजा का हिस्सा) में भाग लिया.
पुरी का 'रथ यात्रा' महोत्सव भी है फेमस
अहमदाबाद, गुजरात में मनाए जाने वाले 'रथ यात्रा' महोत्सव को पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा माना जाता है. रथ यात्रा हिंदू कैलेंडर के दो सप्ताह लंबे आषाढ़ महीने के दूसरे दिन मनाई जाती है और इस वर्ष यह 20 जून को होती है. रथ यात्रा दुनिया भर में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध हिंदू त्योहारों में से एक है. यात्रा भारत के ओडिशा राज्य में श्री क्षेत्र पुरी धाम में भगवान जगन्नाथ से जुड़ी है. इसका इतिहास ब्रह्म पुराण, पद्म पुराण, स्कंद पुराण और कपिला संहिता जैसे हिंदू ग्रंथों में भी दर्शाया गया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा, 20 जून को गुजरात के अहमदाबाद में प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के 146वें संस्करण में सुरक्षा व्यवस्था के एक हिस्से के रूप में पहली बार 3डी मैपिंग तकनीक का उपयोग होग.
हर्ष सांघवी क्या बोले?
उन्होंने कहा, "गुजरात में पहली बार रथ यात्रा में पूरे मार्ग और विशेष रूप से रणनीतिक बिंदुओं पर 3डी मैपिंग तकनीक का उपयोग करके नजर रखी जाएगी." अधिकारियों ने कहा कि किसी स्थान की त्रि-आयामी रूपरेखा बेहतर दृश्यता और सूचना अधिग्रहण में मदद करती है. गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान अनधिकृत ड्रोन का इस्तेमाल नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पहली बार एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gujarat: पूर्व कांग्रेस विधायक और सीनियर नेता गोवाभाई रबारी बीजेपी में शामिल, बेटे ने भी ज्वाइन की पार्टी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
