Ravindra Jadeja Family Controversy: टीम इंडिया के ऑलराउंडर विश्व क्रिकेट के बेहतरीन फिल्डर्स में शुमार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पिता के एक इंटरव्यू ने खलबली मचा दी है. उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ने इस इंटरव्यू में बेटे रविंद्र जडेजा और बहू रिवाबा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बहू रिवाबा पर परिवार को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया.
दिव्य भास्कर से की गई बातचीत के दौरान रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "मेरा रवि (रवींद्र सिंह जाडेजा) या उसकी पत्नी (रिवाबा जडेजा) से कोई लेना-देना नहीं है. मैं उससे बात नहीं करता और वह मुझे फोन नहीं करता. रवीन्द्र की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद हो गया. मैं जामनगर में अकेला रहता हूं जबकि रवींद्र का पंचवटी बंगला अलग है.
अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा ने इंटरव्यू के दौरान आगे बहू रिवाबा के बारे में कहा, "उसने धोखा देकर परिवार को बर्बाद कर दिया, वह परिवार नहीं चाहती. सब कुछ स्वतंत्र होना चाहिए. कुछ नहीं, बस नफरत है."
अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा ने ये भी कहा, "पिछले पांच साल से हमने रवींद्र की बेटी का चेहरा तक नहीं देखा है. रवि की सास सबकुछ संभालती है. उनका हस्तक्षेप बहुत ज्यादा है." उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास गांव में जमीन भी है और 20 हजार रुपये पेंशन मिलती है. जिससे मेरा खर्चा निकलता है. मैं टू बीएचके फ्लैट में अकेला रहता हूं. मैं अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीता हूं." अनिरुद्ध सिंह ने आज भी इस फ्लैट में अपने बेटे रवींद्र के कमरे को खूबसूरती से सजा रखा है.
'रिवाबा को रवीद्र के पैसे से मतलब'
अनिरुद्ध सिंह ने आगे बताया, "हमने बहुत मेहनत करके अपने बेटे को क्रिकेटर बनाया है. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और नयनाबा (रवींद्र जड़ेजा की बहन) को काफी नुकसान उठाना पड़ा. नयनाबा ने रवींद्र को बहन नहीं बल्कि मां बनाकर पाला है, लेकिन उससे उसका कोई रिश्ता भी नहीं है. अनिरुद्ध सिंह ने आगे कहा कि रीवाबा माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उसका मतलब रवि से नहीं बल्कि पैसे से है."
अनिरुद्ध सिंह ने दावा किया कि रविंद्र जडेजा की शादी के एक महीने के अंदर ही होटल के मालिकाना हक को लेकर विवाद शुरू हो गया. रिवाबा होटल को अपने नाम करना चाहती थी." उन्होंने दावा किया है कि रवींद्र के ससुराल वालों के उद्योगपति होने की बात गलत है. मैं रवीन्द्र को फोन नहीं करता और मुझे इसकी जरूरत भी नहीं है. मैं दर्द से रो रहा हूं. रक्षाबंधन के दिन बहन नयनबा भी रोती है."
रवींद्र जडेजा ने क्या कहा?
वहीं उधर, इन आरोपों पर खुद रवींद्र जडेजा ने सफाई दी. उन्होंने कहा, "इस बेतुके इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी हैं. ऐसा एक तरफ से कहा गया है, जिसे मैं अस्वीकार करता हूं. मेरी धर्म पत्नी की छवि को धूमिल करने का प्रयास वास्तव में निंदनीय और अशोभनीय है. मेरे पास भी कहने को बहुत कुछ है परंतु मै जब तक पब्लीकली ना बोलु तब तक सही है."
ये भी पढ़ें