Gujarat Corona Update: कोरोना के नए मामलों में लगातार राज्य में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 15 दिनों में शहर में 17,173 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. 18 जनवरी से 1 फरवरी तक दर्ज किए गए 83,177 की तुलना में नए मामलों में 80% की गिरावट देखी गई है.
पिछले 24 घंटे में 304 नए कोविड मामले
अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में 304 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं जो मंगलवार को 366 की तुलना में 17% कम है. हालांकि जहां मंगलवार को दो लोगों की कोविड से मौत हुई थी तो वहीं बुधवार को 3 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली. वास्तव में कोविड से होने वाले मृत्यु दर में गिरावट उतनी तेज नहीं रही है.
एक्टिव मरीजों की संख्या 10,000 से नीचे
एक्टिव मरीजों की संख्या 4 जनवरी के बाद से यानि 43 दिनों में पहली बार 10,000 से नीचे गए हैं. शहर में 968 और जिले में 13 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ सक्रिय मामले घटकर 3,481 हो गए. अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएशन (एएचएनए) के एक अधिकारी के मुताबिक निजी अस्पताल में भर्ती कोविड रोगियों की संख्या बुधवार को 47 पर यानी 50 से नीचे चली गई. 10 फरवरी या छह दिनों पहले यही संख्या 121 थी. आईसीयू और वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या भी क्रमशः 8 और 7 पर है.''
बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में 26,071 लोगो को पहली डोज और 1.17 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी गई है.
ये भी पढ़ें:-
Gujarat News: गुजरात साइंस सिटी की टिकट की कीमत में हुई भारी कमी, जानें- अब कितने रुपये देने होंगे
Gujarat News: गुजरात में डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 47 किलो वजनी ट्यूमर, दिया नया जीवन