Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना का प्रकोप अब थमता दिख रहा है. राज्य में मंगलवार को 998 नए कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 44 दिन का निचला स्तर है. अहमदाबाद में जहां सोमवार को 341 मामलें थे तो मंगलवार को मामले 366 होने के साथ 7% की वृद्धि दर्ज की गई. मृत्यु दर देखें तो सोमवार को 1 से बढ़कर मंगलवार को 2 मौतें हो गई.


राज्य में एक्टिव मामले घटकर 11,195 हुए 


पिछले 24 घंटों में आठ नगर निगमों में, केवल अहमदाबाद और वडोदरा में 162 मामले हैं. वहीं जामनगर में 7 तो जूनागढ़ में 2 मामले दर्ज किए गए. 2,454 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही गुजरात में एक्टिव मामले घटकर 11,195 हो गए हैं. वहीं अहमदाबाद में, एक्टिव मामले 4,145 थे. जिनमें से 77 वेंटिलेटर पर थे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुख्य रूप से कामकाजी आयु वर्ग 20 से 60 वर्ष के मामले कम हुए हैं. छिटपुट मामले अभी भी उलझे हुए हैं और अभी भी कुछ परिवार पूरी तरह से संक्रमित हो रहे हैं.


अब तक 5.17 करोड़ को पहली डोज तो 4.77 करोड़ को दूसरी


गुजरात में 24 घंटे में 35,415 लोगों वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया तो 1.4 लाख को दूसरा डोज दिया गया. कुल मिलाकर अब तक 5.17 करोड़ लोगो को पहला डोज मिल चुका है और 4.77 करोड़  लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग गई है. आपको बता दें कि देश में भी कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में हैं जिसके बाद बड़े-बड़े राज्यों ने कोरोना पाबंदियों पर ढील शुरू कर दी है और साथ ही स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ बहुत ही अहम चीज़ें खुलने पर फैसला लिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Delhi Riots: दिल्ली दंगों में आरोपी मीरान हैदर की आवाज का लिया जाएगा सैंपल, कोर्ट ने कहा- इससे वह गवाह नहीं बन जाता


UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी बोले- नाम समाजवादी और काम 'तमंचावादी', सपा पर लगाए ये गंभीर आरोप