Gujarat News: गुजरात के साबरकांठा में एक कार उफनती हुई नदी में बह गई. कार जिस वक्त बही उसमें तीन लोग भी सवार थे. वे बेबस होकर मदद का इंतजार कर रहे थे. हालांकि बचाव दल ने कार से एक महिला और एक पुरुष को बचा लिया. यह घटना सांबरकांठा के कडियादरा गांव में हुई है.
बताया जा रहा है कि कडियादरा में करोल नदी उफान पर थी फिर भी वे कार से ब्रिज को पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान कार नदी के बहाव में बहने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में वहां स्थानीय लोग जमा हो गए और राहतकर्मियों को बुलाया गया.
इस जुड़ा वीडियो देखा जा सकता है कि कैसे उफनती हुई नदी में कार फंसी हुई है. नदी किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं और वे राहत कार्य देख रहे हैं. राहतकर्मी रस्सी के सहारे बीच नदी में पहुंचे और एक महिला और एक पुरुष को बहन से बचाया. हालांकि तीसरे शख्स के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
कार की छत पर बैठकर बचाई जान
इसका एक और वीडियो सामने आया है जो संभवत: राहत कार्य़ शुरू होने से पहले का है. नदी किनारे लोग खड़े हैं. बीच नदी में कार की छत पर एक महिला और एक पुरुष बैठे हैं और किसी तरह पानी के बहाव से बचने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों काफी डरे सहमे भी नजर आ रहे हैं. इस बीच वे फोन का इस्तेमाल करते भी देखे गए हैं. संभवतः वह मदद के लिए किसी को फोन कर रहे हैं.
गुजरात में आज हल्की बारिश
बता दें कि गुजरात के कई हिस्से पिछले कुछ समय से बाढ़ की चपेट में हैं. यहां अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को भी भारी बारिश हुई है, बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. हालांकि रविवार को बारिश की तीव्रता कम हुई है. कई स्थानों पर आईएमडी ने छिटपुट बारिश का अनुमान जताया है. साबरकांठा, अरावली, महिसागर, भरूच, वलसाड, अहमदाबाद और गांधीनगर में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है.