Gujarat News: गुजरात के साबरकांठा (Sabarkantha) में एक युवक की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया है. लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिस वजह से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई.  


यह दुर्घटना अहमदाबाद-उदयपुर हाइवे पर गमड़ गांव के पास हुई. जिसके बाद गांववालों में काफी रोष है. ग्रामीण हिम्मतनगर के पास हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गांव की महिलाएं और पुरुष हर कोई हाइवे पर नजर आ रहा है. उन्होंने युवक के शव को भी सड़क पर रख दिया है. वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के कारण 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. 


डीएसपी की कार को लगा दी आग
लोगों ने सड़क को कटे हुए पेड़ से जाम कर दिया है और जली हुई टायर छोड़ दी है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी समेत पुलिस की टीम पहुंची. वहीं, बेकाबू भीड़ ने डीएसपी की कार में आग लगा दी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 






पांच किलोमीटर जाम में फंसी कई गाड़ियां
घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि डीएसपी दौरे पर आए थे और इस दौरान उग्र भीड़ ने उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया.  वीडियो में डीएसपी का वाहन धू-धूकर जलता हुआ नजर आ रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. दोनों तरफ गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं.


हाइवे पर बड़ी संख्या में ट्रक और बस फंसी हुई है. पुलिस की टीम गांव वालों को समझाने और हाइवे को खुलवाने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हो रहे बल्कि वहां भीड़ बढ़ती ही जा रही है. 


ये भी पढ़ेंLok Sabha Election: कन्हैया कुमार के समर्थन में राहुल गांधी का केंद्र पर प्रहार, कहा- "BJP सत्ता में आई तो..."