Sabarmati Central Jail: साबरमती जेल में औचक निरीक्षण के दौरान 'गैंगस्टर' के पास मिला फोन, पुलिस ने शुरू की जांच
Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल में एक कथित 'गैंगस्टर' अजहरुद्दीन शेख उर्फ अजहर कितली के पास से एक मोबाइल फोन मिला है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
![Sabarmati Central Jail: साबरमती जेल में औचक निरीक्षण के दौरान 'गैंगस्टर' के पास मिला फोन, पुलिस ने शुरू की जांच Sabarmati Central Jail Phone found with gangster Azharuddin Sheikh alias Azhar Kitli police started investigation Sabarmati Central Jail: साबरमती जेल में औचक निरीक्षण के दौरान 'गैंगस्टर' के पास मिला फोन, पुलिस ने शुरू की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/46231ad810ef68a84e59839167bcef451660720057424359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sabarmati Central Jail News: अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में एक कथित गैंगस्टर के पास से एक मोबाइल फोन मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार एक निरीक्षण दल 13 अगस्त की मध्यरात्रि को बैरक में औचक निरीक्षण कर रहा था, जब आरोपी अजहरुद्दीन शेख उर्फ अजहर कितली ने कथित तौर पर एक कमोड में सेल फोन को नष्ट करने की कोशिश की.
अजहरुद्दीन शेख उर्फ अजहर कितली के खिलाफ केस दर्ज
साबरमती सेंट्रल जेल में जयंती प्रजापति (जेलर, ग्रुप 2) ने एक पुलिस शिकायत में कहा कि, “निरीक्षण दल ने विशेष बैरक के सीवेज सिस्टम से एक सैमसंग फोन बरामद किया. सेलफोन के साथ कोई बैटरी या सिम कार्ड नहीं था.” संज्ञान लेते हुए अजहरुद्दीन शेख उर्फ अजहर कितली के खिलाफ एक लोक सेवक द्वारा दिए गए आदेश की अवज्ञा करने और रानिप थाने में कैदी अधिनियम की धाराओं के तहत आईपीसी 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
आरोपी अजहरुद्दीन शेख कई मामलो में रहा है आरोपी
अहमदाबाद निवासी अजहरुद्दीन शेख उर्फ अजहर कितली जिसे पिछले साल मई में भरूच से गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की एक टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था. अजहरुद्दीन शेख उर्फ अजहर कितली विभिन्न थानों में जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के 25 से अधिक मामलों में आरोपी रहा है.
गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता
वहीं एक अन्य मामले में गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुजरात एटीएस ने ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने मंगलवार को गुजरात के वड़ोदरा शहर के पास एक गोदाम से 200 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया. यहां इसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब करीब 1,000 करोड़ रुपये है. इस ड्रग (मेफेड्रोन) का इस्तेमाल पार्टियों में ज्यादा होता है. इस ड्रग पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)