साहित्य अकादमी Sahitya Akademi की ओर से गुजराती भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 Sahitya Akademi Award की घोषणा कर दी गई है. गुजराती Gujarati भाषा में यज्ञेश दवे की कविता संग्रह "गंध मंजूषा" को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. गौरतलब है कि अन्य भाषाओं में पिछले साल ही साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा की जा चुकी है जिसके बाद अब आखिरकार गुजराती भाषा में भी इस पुरस्कार की घोषणा अकादमी की ओर से कर दी गई है.
क्या-क्या मिलेगा पुरस्कार में
साहित्य अकादमी पुरस्कार के चयन के लिए 3 सदस्यीय एक कमेटी द्वारा ही किसी भी भाषा में पुस्तक का चयन किया जाता है. गुजराती भाषा में पुस्तक के चयन के लिए 3 सदस्यों में डॉक्टर महेश चंपकलाल, चंद्रकांत टोपीवाला और शरीफा बिजलीवाला शामिल थे. जिन्होंने सर्वसम्मति से गुजराती भाषा में इस पुस्तक को पुरस्कार के लिए चुना. चुने गए विजेताओं को पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक, शॉल और एक लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.
11 मार्च को किया जाएगा सम्मानित
साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि 11 मार्च 2022 को दिल्ली में एक विशेष समारोह का आयोजन होगा जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि अकादमी की ओर से 30 दिसंबर 2021 को अन्य भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा की गई थी. इसमें गुजराती, मैथिली, मणिपुरी और उर्दू भाषाओं के पुरस्कार घोषित नहीं किए गए थे.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: नितिन गडकरी बोले- अमेरिका के बराबर हुआ यूपी की सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर, योगी आदित्यनाथ हैं सफल सीएम