Directorate of Revenue Intelligence: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोमवार को अहमदाबाद के बाहरी इलाके साणंद में एक गोदाम से 4.229 मेगा टन लाल चंदन जिसकी अनुमानित कीमत 3.4 करोड़ रुपये है जब्त किया है. इस मामले में डीआरआई (DRI) ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. डीआरआई (DRI) अहमदाबाद जोन के अधिकारियों के अनुसार, लाल चंदन की खोज में साणंद में दो गोदामों में छापेमारी की गई. इसके बाद अधिकारियों को मवेशियों के चारे के नीचे छिपी ये महंगी लकड़ी मिली है.
इस साल मुंद्रा बंदरगाह पर भी हुई थी कार्रवाई
इस साल मई में डीआरआई (DRI) ने कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से 14.63 मेगा टन लाल चंदन जब्त किया था. डीआरआई (DRI) अधिकारियों के मुताबिक साणंद के गोदामों में छापेमारी कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर हुई जब्ती से जुड़ी है.
अपने बयान में क्या बोले डीआरआई अहमदाबाद?
डीआरआई (DRI) अहमदाबाद जोनल यूनिट ने अपने एक बयान में कहा, “मुंद्रा बंदरगाह पर लाल चंदन की जब्ती के मामले की जांच करते हुए, विशिष्ट खुफिया जानकारी विकसित की गई थी कि साणंद में दो गोदामों की पहचान की गई थी जहां तस्करों द्वारा निर्यात कंटेनरों में लाल चंदन की पहले की खेप भरी गई थी. गोदाम की गहन तलाशी के दौरान 4.229 मेगा टन लाल चंदन के लट्ठे मवेशियों के चारे की थैलियों के नीचे छिपे हुए पाए गए.”
ये भी पढ़ें-