Gujarat Politics: गुजरात स्थित अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर पुलिस द्वारा कथित छापे को लेकर पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी को एक्सपोज करना चाहते हैं. AAP विधायक ने दावा किया कि बिना वारंट, ये कहीं भी घुस जाते हैं और फिर कहते हैं कोई छापा नहीं मारा. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने छापा मारा लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. आप नेता ने कहा कि अगर राज्य के सीएम इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता करने को तैयार हैं तो हम सारे सबूत रखेंगे.


उन्होंने दावा किया कि हमारे लोग उस अफसर को जानते हैं. उन पुलिस वालों के पास मोबाइल थे. उनके मोबाइल की लोकेशन हमारे दफ्तर की आएगी. आप सच को झूठ को सच और सच को झूठ नहीं बना सकते. हालांकि उनके इस दावे को अहमदाबाद पुलिस ने खारिज कर दिया.


एक ट्वीट में अहमदाबाद पुलिस ने कहा-"कल आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर अहमदाबाद शहर पुलिस द्वारा रेड करने में आई, ऐसा समाचार सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है. इस प्रकार का कोई रेड अहमदाबाद शहर पुलिस के द्वारा करने में नहीं आई है."  


Surat Fire News: सूरत में रसायन फैक्टरी में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत, 20 अन्य घायल


AAP के सूत्रों ने किया ये दावा
वहीं पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पार्टी के ऑफिस में सादे कपड़ों में कुछ लोग आये थे. उन्होंने अपनी पहचान पुलिस की बताई और फिर लैपटॉप खंगाला, पार्टी दफतर में मौजूद लोगों से जानकारी ली और फिर करीब 2 घंटे बाद निकल गए.


AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. सीएम केजरीवाल ने लिखा है "गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है. AAP के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है. दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं."


Gujarat News: आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे CM केजरीवाल, ऑटो ड्राइवर्स और सफाई कर्मचारियों से करेंगे मुलाकात