Savjibhai Dholakia: केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले गुजरात के हीरा कारोबारी सावजीभाई ढोलकिया को पद्म श्री से सम्मानित किया था. उनको ये सम्मान सामाजिक कामों के लिए मिला है. इस मौके पर उनके परिवार ने उन्हें बड़ा गिफ्ट दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल परिवार ने सावजीभाई को सरप्राइज गिफ्ट में 50 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर दिया है. बताया जा रहा है कि 1 फरवरी को मुंबई में सावजीभाई को उनके भाई तुलसीभाई, घनश्यामभाई और हिम्मतभाई के साथ-साथ परिवार के 8 बेटों ने सरप्राइज देने की सोची थी.


इसके लिए उन्होंने एक साथ पार्टी की और उस पार्टी में सावजीभाई को 50 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया. इस पर सावजीभाई ढोलकिया ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरे परिवार ने मुझे ऐसा गिफ्ट देने का फैसला किया है. मगर जो दिया है, उसे तहे दिल से स्वीकार किया है. परिवार का प्यार सबसे अहम चीज है. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि अब लोगों को इमरजेंसी में हमारी ओर से हेलीकॉप्टर दिए जाएंगे.


कर्मचारियों को बोनस देन के लिए किए थे 51 करोड़ रुपये खर्च


वहीं सावजीभाई के भाई तुलसीभाई ने कहा कि मेरे भाई वर्षों से अपने कर्मचारियों को महंगे दिवाली गिफ्ट देकर हैरान कर रहे हैं. उन्हें पद्म श्री मिलने के बाद हमलोगों ने काफी मंथन किया कि क्या दिया जाए, जो उनके लिए उपयोगी हो. ऐसे में हमलोगों ने हेलीकॉप्टर गिफ्ट करने का फैसला लिया. आपको बता दें कि सावजीभाई ढोलकिया हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन हैं. कहा जाता है कि उनकी कंपनी का कारोबार 1991 में महज 1 करोड़ का था, जो मार्च 2014 तक 2100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 2018 में अपने गोल्डन जुबली अवसर पर कर्मचारियों को बोनस देन के लिए उनकी कंपनी ने 51 करोड़ रुपये खर्च किए. इससे पिछले वर्ष उन्होंने कर्मचारियों को दिवाली बोनस में 491 कारें और 200 फ्लैट दिए थे.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Dhandhuka Hatyakand: गुजरात में एक्टिविस्टों ने नफरत भरे संदेशों को रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई की मांग की, सीएम को लिखा पत्र


Gujarat News: पिता ने दामाद पर अत्याचार का केस दर्ज कराया तो बेटी ने पिता के खिलाफ ही शिकायत कर दी