(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat School Reopening: गुजरात में आज खुलेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य की कोर कमेटी में लिया गया फैसला
Gujarat School Reopening: गुजरात में कोरोना मामलों में लगातार कमी को देखते हुए सरकार ने कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है, जो आज से खुलने जा रहें हैं.जानिए
Gujarat Covid News: गुजरात में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखते हुए गुजरात सरकार के आदेश से कक्षा 1 से 9 तक के स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है. यह फैसला शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना की स्थिति को देखते हुए हुए लिया गया .
शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र में लिया गया फैसला
शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूल सोमवार से पहली से नौवीं कक्षा के लिए ऑफलाइन पढ़ाई फिर से शुरू कर सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन शिक्षण पहले के जैसे ही जारी रहेगा. विद्यार्थी अपनी इच्छा से किसी भी माध्यम का चयन कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी
गुजरात में दिसंबर 2021 से संक्रमण तेजी से बढ़ने के बाद इन कक्षाओं के लिए ऑफ़लाइन या व्यक्तिगत शिक्षा को निलंबित कर दिया गया था. परिपत्र में कहा गया है कि ऑफ़लाइन कक्षाएं सरकार द्वारा पहले जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार चलाई जाएंगी. शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य की कोर कमेटी के साथ नए कोरोनोवायरस मामलों में गिरावट के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया.
आपको बता दें कि गुजरात में मामलों की गिरावट का सिलसिला रविवार को 13% और 17% की गिरावट के साथ जारी रहा. अहमदाबाद में 1,263 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 33 दिनों में सबसे कम है जबकि गुजरात में 3,897 मामले दर्ज किए गए, जो 32 दिनों में सबसे कम है.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले