Gujarat Covid-Infected Exam: जिन छात्रों को या उनके परिवार को हुआ है कोरोना उनके लिए अलग से आयोजित की जाएगी परीक्षा जानिए - सबकुछ
Gujarat News: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक अगर कोरोना संक्रमण के कारण छात्र 10 फरवरी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उनके लिए अलग से एग्जाम होगा.
Gujarat News: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 10 फरवरी से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए सेकेंड यूनिट टेस्ट और प्रीलिम्स परीक्षा की घोषणा की है. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे उन छात्रों के लिए एक अलग परीक्षा आयोजित करें जो कोविड -19 के कारण आगामी परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हैं.
संक्रमित बच्चों के लिए अलग से आयोजित की जाएगी परीक्षा
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के कुछ सूत्रों के मुताबिक अगर छात्र या उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं और वो 10 फरवरी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो स्कूल उनके लिए अलग से परीक्षा आयोजित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक स्कूलों को परीक्षा की तारीख तय करने और उनके लिए प्रश्नपत्र तैयार करने को कहा गया है. राज्य के शिक्षा विभाग ने हाल ही में कक्षा 9 से 12 के लिए मासिक यूनिट टेस्ट आयोजित करने की जिम्मेदारी स्कूलों को सौंपने का फैसला किया है.
स्कूल खुलने पर पहले दिन कम रही मौजूदगी
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना मामलों में दर्ज की गयी गिरावट को देखते हुए सोमवार को क्लास 1 से 9 तक के बच्चों के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के आदेश दिए जिसके बाद स्कूलों में बच्चे बहुत कम भागीदारी कर पाए. जो बच्चे ऑफलाइन क्लासेज नहीं लेना चाहते है उनके लिए ऑनलाइन माध्यम का भी प्रबंध किया गया है. सोमवार को क्लास 1 से 9 के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लास फिर से शुरू हुई जिससे क्लास में बच्चों की मौजूदगी सिर्फ 30% रही.
यह भी पढ़ें:-
UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से CM Yogi के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट