Ram Mandir: शंकर सिंह वाघेला बोले- केजरीवाल संघ के आदमी, ब्यूरोक्रेट कभी अच्छा नेता नहीं बन सकता
Shankersinh Vaghela Statement: गुजरात चुनाव में राम मंदिर की एंट्री हो गई है. गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है जिसपर बीजेपी ने निशाना साधा है.
![Ram Mandir: शंकर सिंह वाघेला बोले- केजरीवाल संघ के आदमी, ब्यूरोक्रेट कभी अच्छा नेता नहीं बन सकता Shankersinh Vaghela on Ram temple What difference does it make if Ram lives in sackcloth or in temple Ram Mandir: शंकर सिंह वाघेला बोले- केजरीवाल संघ के आदमी, ब्यूरोक्रेट कभी अच्छा नेता नहीं बन सकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/e51a39443f502bbd5c216fbe8f3d15b21669380670543359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केजरीवाल को बताया संघ का आदमी
इस बयान के बाद वाघेला आगे कहते हैं, 'अरविंद केजरीवाल कभी नेता बन ही नहीं सकता, एक IAS/IPS officer कभी अच्छा नेता नहीं बन सकता. केजरीवाल संघ का आदमी है, बीजेपी के लिए काम करता है. RSS अब बीजेपी में मिल गई है, उसकी सोच आजाद नहीं रही…" बता दें, अक्टूबर 1996 से अक्टूबर 1997 तक वाघेला गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वाघेला ने कुल छह बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था और तीन बार सांसद बने थे.
वाघेला साल 1977 में पहली बार सांसद बने थे. बता दें, गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है. इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. ऐसे में गुजरात चुनाव से पहले वाघेला ने राम मंदिर के मुद्दे को उठाकर सियासी माहौल को गर्म कर दिया है.
पीएम मोदी का गुजरात दौरा
गुजरात चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी एक बार फिर गुजरात का दौरा करने करने वाले हैं. पीएम मोदी 27 नवंबर को गुजरात आयेंगे और कई जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. बता दें, पिछले 27 सालों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)