Sharadiya Navratri 2022: दो साल बाद गुजरात में धूमधाम से मनेगी नवरात्रि, लोग सीख रहे अलग-अलग स्टाइल के गरबा
Navratri 2022 Garba: गरबा क्लासिस में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. क्योंकि हर कोई त्योहार का पूरा आनंद लेते हुए नवरात्रि के दौरान अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाना चाहता है.
Sharadiya Navratri 2022: 26 सितंबर से देश में नवरात्रि (Navratri 2022) का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं गुजरात (Gujarat) में नवरात्रि की खासी धूम देखने को मिलती है. कोरोना की वजह से दो साल बाद इस बार गुजरात में धूमधाम से नवरात्रि मनाई जाएगी. जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित है. इसके साथ ही गरबा क्लासिस में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. क्योंकि हर कोई त्योहार का पूरा आनंद लेते हुए नवरात्रि के दौरान अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाना चाहता है.
गरबा क्लास में उमड़ी भीड़
गांधीनगर में रास गरबा क्लास की मालिक वंदना त्रिवेदी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, इस साल लोगों में उत्साह की वजह से उन्हें जून के महीने से गरबा क्लास शुरू करनी पड़ी और इस बार उन छात्रों की संख्या भी दोगुनी हो गई है जो लोग गरबा,डांडिया और नई शैली के नए कदम सीखना चाहते हैं. यहां पर आपको हर उम्र के छात्र देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि, हमारे पास 50 साल से अधिक आयु के लोग भी गरबा सीखने आ रहे हैं.
दो साल बाद धूमधाम से मनेगी नवरात्रि
वहीं 54 साल के गरबा क्लास लेने वाले मुकेश ने बताया कि, हम आम तौर पर हमारे समाज में नियमित गरबा खेलते थे, लेकिन इस साल हम 2 साल बाद नवरात्रि का आनंद लेंगे और इसलिए मैं अपने साथ समाज के दोस्तों ने इसका अधिकतम लाभ उठाने का फैसला किया और हमने कच्छी गरबा के साथ-साथ कई नए कदम भी सीखे हैं.
बता दें कि शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से शुरू होती है, जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के दिव्य रूपों की पूजा की जाती है और ये देवी दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है. गरबा आमतौर पर देवी दुर्गा की मूर्ति के आसपास किया जाता है. नवरात्रि का पर्व इस साल 26 सितंबर से शुरू हो रहा है.