Shashi Tharoor Gujarat Visit: आज गुजरात आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर, करेंगे चुनाव प्रचार
Shashi Tharoor in Ahmedabad: आज कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर गुजरात आने वाले हैं. शशि थरूर यहां चुनाव प्रचार करेंगे। इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे भी गुजरात आ चुके हैं.
Shashi Tharoor in Gujarat: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) पार्टी के शीर्ष पद के आगामी चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते आज यानी बुधवार को गुजरात आएंगे. तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए मैदान में हैं. चुनाव के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी. थरूर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर बुधवार दोपहर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे.
पत्रकारों से करेंगे बातचीत
पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, थरूर इसके बाद कांग्रेस के निर्वाचक मंडल के सदस्यों (डेलीगेट) तथा पत्रकारों से बातचीत करेंगे. खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार के लिए पिछले सप्ताह गुजरात आए थे. उन्होंने भी पार्टी डेलीगेट से मिलने से पहले साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की थी.
ये दो दिग्गज हैं हैं मैदान में
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसके बाद 19 अक्टूबर को इस चुनाव के नतीजे आएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक रहे हैं. शशि थरूर (Shashi Tharoor) जो ये बात कह चुके हैं कि वे किसी भी हालत में अब पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस ने शशि थरूर को सिर्फ विपक्ष के खिलाफ एक छवि के रूप में पेश किया है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार हैं. इन खबरों पर अब खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: