(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Election Result: गुजरात में BJP की प्रचंड जीत पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछ दिया ये सवाल, जानें- क्या कहा?
फिल्म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बधाई देते हुए गुजरात की जीत पर सवाल खड़े किए हैं. वोटों के बंटवारे पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
Gujarat Assembly Election Result 2022: फिल्म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने गुजरात में ऐतिहासिक जीत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) को बधाई दी, साथ ही इशारों-इशारों में कई सवाल भी खड़े किए.
शत्रुघ्न सिन्हा ने संसद भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा, "गुजरात में अब तक सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस के पास था और रिकॉर्ड को तोड़कर बीजेपी आगे बढ़ गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के मित्रों को बधाई देता हूं."
बधाई देने के साथ बीजेपी की जीत पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाए सवाल
बधाई देने के साथ ही तृणमूल सांसद ने बीजेपी की जीत पर सवाल उठाते हुए आशंका जताई कि चुनाव में जिस तरह से आप के प्रदर्शन को दिखाया गया या जिस तरह का आप का प्रदर्शन हुआ या जिस तरह की हालत कांग्रेस की की गई है, कहीं इसके पीछे किसी तरह का कोई खेल-तमाशा तो नहीं हुआ है. सिन्हा ने कटाक्ष करते हुए कहा, "बीजेपी ने पूरे देश को गुजरात में उतार दिया था. प्रधानमंत्री खुद लगातार बैठे हुए थे. पूरी सरकार, तमाम केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सारे सांसद और पार्टी अध्यक्ष गुजरात में उतरे हुए थे और ऐसा लग रहा था, जैसे पूरा हिंदुस्तान ही गुजरात में उतर गया. पूरी केंद्र सरकार ही एक महीने के लिए गुजरात में बैठ गई थी."
'गुजरात में क्या कोई खेल-तमाशा हुआ? हारे प्रत्याशी करें पड़ताल'
शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को पश्चिम बंगाल की याद दिलाते हुए कहा कि बंगाल में तो ममता बनर्जी ने सबका 'खेला' कर दिया था, लेकिन गुजरात में क्या कोई खेल-तमाशा हुआ है? इसकी पड़ताल तो गुजरात में चुनाव लड़ने लोग ही करेंगे. हालांकि चुनावी जीत को 2-1 से विपक्ष के पक्ष में बताते हुए सिन्हा ने आगे कहा कि बीजेपी को सिर्फ एक जगह (गुजरात) में जीत मिली है, जबकि विपक्ष को दो जगह (दिल्ली नगर निगम में आप और हिमाचल में कांग्रेस) पर जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही, उन्होंने विपक्षी वोटों में बिखराव पर भी चिंता जाहिर की. शत्रुघ्न सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं.