Asaduddin Owaisi on Shraddha Murder Case: गुजरात के अहमदाबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) पर बड़ा बयान आया है. ओवैसी (Owaisi) ने इस मुद्दे पर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. ओवैसी ने अहमदाबाद में कहा, 'बीजेपी की सियासत बिलकुल गलत है. ये लव जिहाद (Love Jihad) का मामला नहीं है. ये महिला की हत्या, उस पर जुल्म, अत्याचार का वाक्या है. हमने इसकी निंदा की है. देश के मर्दों के दिमाग में महिलाओं पर जुल्म करने की बीमारी है, उनके दिमाग का इलाज कराना चाहिए.'

 

क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने आगे कहा, आफताब का मामला लव जिहाद का नहीं है. बीजेपी चुनाव में सियासी रोटी सेंकना चाहती है. इसे मजहब से चश्मे से नहीं देखना चाहिए. लव जिहाद का नाम देकर बीजेपी सियासी रोटी सेंकना चाहती है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि, बिल्कीस बानो केस पर बीजेपी चुप क्यों है. मोरबी के मेन गुनहागर को नहीं पकड़ा गया है. गुजरात में हमारी कोशिश 13 विधानसभा सीट जीतने की है.

 

13 सीटों पर चुनाव लड़ रही AIMIM

गुजरात में ओवैसी लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी सभी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं. एक सभा में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले 27 सालों से बीजेपी की जीत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 27 साल से कांग्रेस को चाय पिला-पिला कर चुनाव हरा रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


 

ये भी पढ़ें: