Gujarat Chemical Factory Blast: भरूच की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से छह मजदूरों की मौत
Bharuch Chemical Factory Blast: भरूच की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से छह मजदूरों की मौत हो गई है.
Gujarat Chemical Factory Fire: गुजरात के भरूच जिले में रासायनिक कारखाने में विस्फोट से छह कर्मचारियों की मौत हो गई है. यह जानकारी पुलिस ने दी है. मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में रविवार देर रात तीन बजे हुई. भरूच पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि हादसे में मारे गए छह लोग उस रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया.
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
लीना पाटिल ने आगे कहा कि रिएक्टर में विस्फोट से फैक्ट्री में आग लग गई. रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह लोगों की मौत हो गई. बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, साथ ही आग पर भी काबू पा लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई और घायल नहीं हुआ है.
Gujarat News: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे के बाद आप को झटका, पार्टी के 150 सदस्य बीजेपी में शामिल
जब छह टेक्सटाइल मजदूरों की हुई मौत
हाल ही में अंकलेश्वर गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) के अधिकारियों ने झगड़िया GIDC में केमी ऑर्गेनिक केमिकल्स कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कंपनी पर सचिन क्रीक में खतरनाक रासायनिक कचरे को छोड़ने का आरोप है, जिससे 6 जनवरी को छह टेक्सटाइल मजदूरों की मौत हो गई थी. GPCB ने 5 अप्रैल को पर्यावरण क्षति मुआवजे के लिए कंपनी को बंद करने का नोटिस जारी किया और कंपनी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.
यह भी पढ़ें:
Gujarat News: गुजरात के इन दो शहरों में हुई झड़प, जमकर हुआ पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले