Ahmedabad: गुजरात (Gujarat) की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) से सटे अहमदाबाद की सूरत बदलने वाली है. नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) ने फैसला किया है कि अब शहर में 30-33 मंजिला इमारतें भी नजर आएंगी. अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग कमेटी में इस सिलसिले में फैसला ले लिया है. इस फैसले के मुताबिक शहर के सोला, बोडकदेव और शीलज इलाकों में 30 से 33 मंजिलें इमारतें बनाई जाएंगी. इन इमारतों की ऊंचाई करीब सौ मीटर तक होगी. नगर निगम ने इससे पहले दो इमारतों को मंजूरी दी थी. अब और ऊंची इमारतों की अनुमति दी गई है. इसके बाद से अब शहर के तीन इलाकों में आने वाले सालों गगनचुंबी इमारतें नजर आएंगी. 


कहां कहां बनेंगी गगनचुंबी इमारतें


निरंतर विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा अहमदाबाद शहर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. इसमें शहर की दो इमारतों को गगनचुंबी इमारतों बनाने की मंजूरी दी गई है. इस फैसले के बाद अब अहमदाबाद में 30 से 33 मंजिला भवन बनेगा. शहर के सोला, बोदकदेव, शीलज में ऊंची-ऊंची गगनचुंबी इमारतें बनाई जाएंगी. इस संबंध में एएमसी की टाउन प्लानिंग कमेटी में फैसला लिया गया है.इन इमारतों की ऊंचाई करीब सौ मीटर तक हो सकती है.


पहले कितने मंजिलों के निर्माण की इजाजत थी


इससे पहले केवल दो भवनों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी. खासकर अहमदाबाद में कई विकास हो रहे हैं और शहर की छवि धीरे-धीरे बदल रही है. ऐसे में मुंबई जैसे शहरों में दिखने वाली ऊंची-ऊंची इमारतें अब अहमदाबाद में भी नजर आएंगी. इस संबंध में निगम की नगर योजना समिति में निर्णय लिया गया है. फिलहाल शहर के तीन इलाकों में 33 मंजिल तक के भवनों को मंजूरी दी गई है. नगर निगम की बैठक में अहमदाबाद के कठवाड़ा गोता, चांदलोडिया, सोला और फतेवाड़ी में ड्राफ्ट टीपी स्कीम बनाने पर भी सहमति जताई गई. इस इस संबंध में अंतिम परामर्श राज्य सरकार देगी. 


ये भी पढ़ें


PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्यों किया आगाह? यहां जानें बड़ी वजह


Gujarat Politics: सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'क्या पीएम मोदी गुजरात में कांग्रेस के लिए कर रहे हैं प्रचार'