Gujarat Corona Update: गुजरात में करीब ढाई महीने बाद आए इतने कम मामले, जानिए- क्या है कोरोना की स्थिति?
Gujarat Corona: गुजरात में करीब ढाई महीने बाद कोरोना के इतने कम मामले दर्ज किए गए. साथ ही अहमदाबाद में 28 नए मामले दर्ज किए गए. जो पिछले दिनों के मुक़ाबले काफी कम है.
Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के कहर से लोगों को अब राहत मिलने लगी है और साथ ही लोगों ने इस ज़िंदगी के साथ रहने की आदत भी डाल ली है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सिर्फ 57 नए कोरोना मामले आए जो करीब ढाई महीने में सबसे कम हैं. साथ ही अहमदाबाद में 28 नए मामले दर्ज किए गए.
करीब ढाई महीने में सबसे कम मामले
अहमदाबाद में 28 नए मामलों के बाद और शहर में 51 कोविड रोगियों की छुट्टी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 200 से नीचे 197 हो गई. पूरे गुजरात की बात करें तो 57 नए कोविड मामलों के बाद 111 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में एक्टिव मामले 608 हो गए. यह मामले 22 दिसंबर के बाद या करीब ढाई महीने में सबसे कम है.
Gujarat: DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तंजानियाई नागरिक को 38 करोड़ रूपए की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
अहमदाबाद में दैनिक मामलों का लगभग आधा दर्ज किया गया जबकि गुजरात के छह प्रमुख शहरों में 74 प्रतिशत या दैनिक मामलों का लगभग तीन चौथाई हिस्सा दर्ज हुआ. विशेषज्ञों ने कहा कि इसने गैर-शहरी क्षेत्रों में कोविड के मामलों में कमी का संकेत दिया, जबकि यह भी बताया कि पिछले एक पखवाड़े में दैनिक मामले भी घटकर 40,000-45,000 हो गए हैं.
इतना रहा वैक्सीनेशन
गुरुवार सुबह 33 में से नौ जिलों में शून्य एक्टिव मामले दर्ज किए गए. गुजरात ने 24 घंटे में पहली खुराक के लिए 9,850 और दूसरी के लिए 68,775 लोगों को टीका लगाया और अब कुल मिलाकर 5.2 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 4.94 करोड़ लोगों को दूसरी दी जा चुकी है.
Gujarat News: गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में आप! स्थानीय नेता ने ये बड़ा दावा