Bharuch: गुजरात में नकली मार्कशीट और फ़र्ज़ी नोट बनाने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. भरूच के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक जॉब प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले दो लोगों द्वारा फर्जी मार्कशीट और साथ ही नकली नोट बनाने के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया.


क्या है पूरा मामला?


स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को सूचना मिली थी कि ओंकार में हंसोट गांव के रामनगर निवासी सचिन खारवा (30) और अंडाडा गांव के हरिओम नगर निवासी राहुलकुमार परमार (31) नाम के दो लोग अंकलेश्वर में ओमकार-2 काम्प्लेक्स में आरती कंसल्टेंसी के नाम से रैकेट चला रहे थे. 


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल


पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 215 डुप्लीकेट मार्कशीट, 126 मूल मार्कशीट, 19,796 होलोग्राम स्टिकर, 50 रुपये के चार नकली नोट, 100 रुपये के 24 नोट, 40,000 रुपये का एक कंप्यूटर और प्रिंटर, 10,000 रुपये के दो मोबाइल फोन जब्त किए. 


पुलिस ने किया मामला दर्ज़


सचिन खारवा और राहुलकुमार परमार दोनों पिछले दो साल से रैकेट चला रहे थे. वे गुजरात शिक्षा बोर्ड, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) सहित विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट बना रहे थे. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.


Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद, पढ़ें पूरी खबर