Solar Village Modhera: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा (Mehsana) जिले के मोढेरा गांव (Modhera) को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे. इसी के साथ सूर्य मंदिर (Surya Temple) के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध गुजरात का मोढेरा अब देश का पहला चौबीसों घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा से संचालित गांव बनने जा रहा है. इस गांव में स्थित मोढेरा सूर्य मंदिर समेत गांव के सभी घरों में तमाम कामकाज सूर्य की ऊर्जा से होंगे. केंद्र और राज्य सरकार ने दो चरणों में मोढेरा को सोलर विलेज को बनाया है. मोढेरा को आधुनिक समय में नई पहचान देने के लिए सरकार ने 80.66 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके पहले चरण में 69 करोड़ और दूसरे चरण में 11.66 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
मोढेरा को सोलर विलेज बनाने के लिए मेहसाणा के सुजानपुरा में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ एकीकृत सौर ऊर्जा परियोजना को अमल में लाया गया है. इस बैटरी स्टोरेज के चलते यहां कभी भी पावर कट नहीं होगा और लगातार बिजली मिलेगी. यह सूर्य मंदिर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस परियोजना को 'सोलराइजेशन ऑफ मोढेरा सन टेम्पल एंड टाउन' का नाम दिया गया है. गुजरात सरकार ने इस परियोजना के विकास के लिए 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है. सौर ऊर्जा से बिजली की सुविधा प्राप्त करने वाले मोढेरा के सभी 1300 घरों में से प्रत्येक घर में एक किलोवॉट की क्षमता वाले सोलर रूफटॉप सिस्टम को स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Gujarat: नवसारी में कांग्रेस MLA अनंत पटेल पर हमला, गुस्साए समर्थकों ने की आगजनी, पुलिस की जीप को पलटा
सौर ऊर्जा से संचालित हेरिटेज लाइटिंग भी लगाई गई
इन सौर पैनलों के माध्यम से दिन के समय बिजली की आपूर्ति की जाती है और शाम को बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स के जरिए घरों में बिजली की आपूर्ति होती है. विश्व प्रसिद्ध मोढ़ेरा सूर्य मंदिर में सौर ऊर्जा से संचालित 3-डी प्रोजेक्शन पर्यटकों को मोढेरा के समृद्ध इतिहास की जानकारी देगा. यह थ्री डी प्रोजेक्शन हर शाम सात बजे से साढ़े सात बजे तक संचालित किया जाएगा. इसके अलावा मंदिर के सौंदर्यीकरण के रूप में इसके परिसर में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित हेरिटेज लाइटिंग भी लगाई गई है. दर्शक रोजाना शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक इस आकर्षक लाइटिंग का आनंद ले सकते हैं. राज्य सरकार की तरफ से पर्यटकों को खींचने के तमाम दूसरे इंतजाम भी किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें मोढेरा पहुंचकर अलग अनुभव हो.
सीएम बोले- 2030 तक देश के 50% ऊर्जा आवश्यकताओं की कर लेंगे पूर्ति
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि एक बार फिर से गुजरात ने स्वच्छ और हरित ऊर्जा पैदा करने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने में महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए अक्षय ऊर्जा के जरिये हम साल 2030 तक देश के 50 प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेंगे. फिलहाल गांव के लोग बेहद खुश हैं और पीएम मोदी को इसका श्रेय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'जन्माष्टमी के दिन मेरा जन्म हुआ था, कंस के वंशजों को खत्म करने के लिए मुझे भगवान ने भेजा', वडोदरा में बोले केजरीवाल