Somnath Railway Station: सोमनाथ मंदिर की तरह बेहद खूबसूरत दिखेगा ये नया रेलवे स्टेशन, तस्वीरें जारी, जानें- कब होगा तैयार?
Somnath Temple: प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास स्थित सोमनाथ रेलवे स्टेशन को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर की तरह बनाया जाएगा. मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने इसकी तस्वीरें जारी की है.
Somnath Jyotirlinga Temple: भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष ध्यान देने के साथ कई ट्रेन स्टेशनों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य के मिशन पर है. भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने हाल ही में जानकारी दी कि गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर के पास प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास स्थित सोमनाथ रेलवे स्टेशन को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर की तरह बनाया जाएगा.
कितना आएगा खर्च
मई में IE में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने लगभग 134 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्टेशन को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परियोजना को निर्माण-इंजीनियरिंग-खरीद के आधार पर पूरा किया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन विंडो 25 मई तक खुली थी.
कहा जाता है कि स्टेशन भारतीय संस्कृति और परंपरा के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है. आरएलडीए के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित विकास से न केवल क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यात्रियों के यात्रा अनुभव में भी वृद्धि होगी.
The Somnath Railway Station will be redeveloped on the architectural design of the Shree Somnath Jyotirlinga Temple.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) July 18, 2022
A perfect blend of tradition, culture and modernity that will strengthen the tourist prospects of the region!
Har Har Mahadev!
जय सोमनाथ।@PMOIndia @RailMinIndia pic.twitter.com/Cz1EuylI2o
ये प्रोजेक्ट कब होगा पूरा
पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन में दो प्लेटफार्म हैं. रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित विकास में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग और सिविल वर्क जैसी सुविधाओं का उन्नयन शामिल होगा. इसमें एक भवन का अग्रभाग भी होगा जो मंदिर की स्थानीय विरासत को प्रदर्शित करता है. अपग्रेड किए गए स्टेशन में आगमन और प्रस्थान लाउंज अलग-अलग होंगे. स्टेशन का निर्माण ऊर्जा कुशल भवन प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीद है कि पूरा प्रोजेक्ट दो साल में पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Ahmedabad Corona Case: अहमदाबाद में कोरोना ने तोड़ा पिछले पांच महीने का रिकॉर्ड, सामने आए इतने केस