Gandhinagar News: गुजरात में एक शर्मसार मामला सामने आया है जब खाना न मिलने पर एक बेटे ने अपनी मां की पिटाई कर दी. दरअसल यह मामला गांधीनगर के दाभोडा का है जब एक 53 वर्षीय महिला ने बुधवार को अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसने उसे समय पर खाना नहीं देने पर उसकी पिटाई की.


क्या है पूरा मामला?


पटेलवास की रहने वाली हर्षदा मेहता ने दाभोडा पुलिस में दर्ज अपनी एफआईआर में कहा है कि उसका 33 साल का बेटा निकुंज बेरोजगार है. उनका परिवार उनकी बहू वीरांगना की कमाई पर निर्भर है. बुधवार दोपहर निकुंज घर आया और खाना परोसने के लिए कहा. हर्षदा ने उससे कहा कि वह खाना नहीं बना सकती क्योंकि वह एक समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गई थी.


गुस्से में निकुंज पहले अपनी मां को गाली देने लगा. जब उनकी पत्नी और उनके पिता तैलप मेहता ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी गाली-गलौज की. हर्षदा ने अपशब्दों का विरोध किया और उसे जाने के लिए कहा, लेकिन इससे वह और भड़क गया और उसने उसे पीटना शुरू कर दिया.


बहू और पति ने बचाया


शिकायत में कहा गया है कि वीरांगना और तैलप ने हस्तक्षेप किया और उसे निकुंज से बचाया. घर से निकलने से पहले, उसने कथित तौर पर हर्षदा को धमकी दी कि अगर उसने खाना नहीं बनाया तो उसे जान से मार देंगे और जब भी उसने मांग की तो उसे परोसेंगे. बाद में उसने दाभोडा पुलिस से संपर्क किया और निकुंज के खिलाफ चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने और अपशब्द कहने की शिकायत दर्ज कराई.


यह भी पढ़ें:-


Gujarat News: गुजरात सरकार के मंत्री ने शादी का झांसा देकर दलित महिला नेता से बनाए शारीरिक संबंध, बाद में रिश्ता तोड़ा, HC में सुनवाई आज


Gujarat Crime: सूरत में सिरफिरे आशिक ने परिवार के सामने ही युवती का गला रेंता , जानिए- पूरा मामला