Gujarat Rain Forecast: दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही. सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में छह तालुकाओं में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है. ‘स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर’ (एसईओसी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में मॉनसून अब भी सक्रिय है.


कई इलाकों में हो रही है भारी बारिश
शुक्रवार को सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में और सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में पर्याप्त बारिश दर्ज की गई. राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है.


Gujarat Rain Forecast: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी, जानें- अपने शहर का हाल


पिछले 24 घंटे में कितनी बारिश हुई
विज्ञप्ति के अनुसार, वलसाड के कपराड तालुका में शुक्रवार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में 253 मिमी बारिश दर्ज की गई. नवसारी के चिखली में 244 मिमी, गिर सोमनाथ के सुतारपाडा में 240 मिमी, वलसाड के गनदेवी या नवसारी में 231 मिमी, धर्मपुर में 212 मिमी, नवसारी तालुका में 211 मिमी और नवसारी के जलालपुर में 183 मिमी बारिश हुई.


इन इलाकों में बहुत भारी बारिश का अनुमान
आईएमडी ने दक्षिण गुजरात के नवसारी और डांग जिलों के कुछ इलाकों में और सौराष्ट्र क्षेत्र में अमरेली, जुनागढ़, भावनगर और गिर सोमनाथ सहित कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में ‘‘बहुत भारी बारिश’’ होने की आशंका है.


ये भी पढ़ें:


Free Covid Booster Dose: गुजरात सरकार की घोषणा, अब बूस्टर डोज के लिए नहीं देने होंगे रुपए, इन्हें मिलेगा लाभ