Gujarat Rain News: साउथ गुजरात (South Gujarat) के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश हुई है. अगले तीन दिनों में इस क्षेत्र में और पानी बरसने की संभावना है. एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी है. राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार साउथ गुजरात (South Gujarat) में सूरत, नर्मदा और नवसारी जिलों के कुछ तालुकों में भारी बारिश हुई है. वलसाड जिले के वलसाड तालुका में सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में 159 मिलीमीटर बारिश हुई.


इन इलाकों में बारिश की संभावना


मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि साउथ गुजरात (South Gujarat) के सूरत, नवसारी, डांग, तापी और वलसाड जिलों में अगले तीन दिनों में और वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा हो सकती है. मोहंती ने कहा, ‘‘वैसे तो सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में आज खास वर्षा नहीं हुई है लेकिन कल वर्षा में तेजी आएगी. तीन और चार जुलाई को उस क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.’’


Ahmedabad Corona Cases: अहमदाबाद में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटे में सामने आए 230 नए केस


कहां कितनी बारिश हुई?


एसईओसी ने कहा कि सूरत के उमरपाडा तहसील में सुबह छह से 12 बजे तक 143 मिलीमीटर, डेडियापाड़ा (नर्मदा) में 76 मिलीमीटर, मंगरोल (सूरत) में 69 मिलीमीटर, गणदेवी (नवसारी) में 67 मिलीमीटर, सागबारा (नर्मदा) में 61 मिलीमीटर और कामरेज (सूरत) में 58 मिलीमीटर वर्षा हुई. वलसाड तहसील में सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में 159 मिलीमीटर और पारदी तहसील में 89 मिलीमीटर वर्षा हुई है. अधिकारियों के अनुसार वलसाड के निचले इलाकों तथा सूरत के वारछा, कपोडरा जैसे क्षेत्रों से जलभराव की खबर है.


ये भी पढ़ें-


Jagannath Rath Yatra 2022: अहमदाबाद में 1 जुलाई की रथयात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, अमित शाह करेंगे अनुष्ठान