Gujrat Weather News: उत्तरी गुजरात तट पर तेज हवाएं चलने की संभावना के साथ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को मछुआरों को सलाह दी कि वह शुक्रवार से तीन दिनों तक अरब सागर (Arabian Sea) में न जाएं. IMD ने एक बयान में कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण गुजरात तट पर मछुआरों के लिए ऐसी कोई चेतावनी नहीं है. बयान में कहा गया है, 27 से 29 मई 2022 तक 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 27 से 29 मई 2022 तक मछुआरों को उत्तर गुजरात तट पर समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD अनुसार कच्छ, जामनगर, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में अरब सागर के तट पर काम करने वाले मछुआरों के लिए यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. IMD ने कहा कि सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट जिले के राजकोट तालुका में मंगलवार को छः मिमी बेमौसम बारिश हुई, लेकिन अगले चार-पांच दिनों में इस क्षेत्र के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.
गुजरात में मौसम सुहावना रहने की संभावना है. IMD ने दक्षिण गुजरात के जिलों के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो राज्य के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.
आज है बारिश की सम्भावना
गुजरात में मौसम विभाग ने आज बारिश होने संभावना जताई है जिसके मुताबिक गरज कर बारिश हो सकती है. इसी के मद्देनज़र येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि गुजरात के कई जगहों पर मौसम साफ रहने का भी अनुमान है. जिसके साथ गुजरात के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट है और साथ ही बीच-बीच में मौसम करवटें भी बदल सकता है.
यह भी पढ़ें: