Gujarat Suicide Case: अहमदाबाद शहर में 2020 की तुलना में 2021 में लूट (10%), हत्या (38.57%), चोरी (10.5%) और आत्महत्या के मामलों में 35 फ़ीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं पिछले दो सालों में राज्य में प्रतिदिन औसतन 2.5 हत्याएं, 20.5 चोरी, 5.2 अपहरण और 20.75 आत्महत्याएं दर्ज की गईं. राज्य सरकार ने कांग्रेस विधायकों के सवालों के जवाब देते हुए यह आंकड़ा राज्य विधानसभा में पेश किया.


दो सालों में आए ये मामले


राज्य सरकार ने कहा कि 2020 और 2021 में गुजरात में लूट के 1,024 मामले, 1,893 हत्याएं, 18,658 चोरी, 3,911 अपहरण, 1,679 हत्या के प्रयास और 5,332 चोरी के मामले सामने आए.अहमदाबाद शहर में अपराध को लेकर कांग्रेस विधायक हिम्मतसिंह पटेल के एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने कहा कि 2021 में शहर में हत्याओं की संख्या 27, चोरी में 240 और आत्महत्या में 254 की वृद्धि हुई.


Gujarat: DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तंजानियाई नागरिक को 38 करोड़ रूपए की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार


चोरी का कारण बताया लॉकडाउन


शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2020 में लॉकडाउन था और जैसे-जैसे 2021 में चीजें आसान हुईं, चोरी में बढ़ोतरी हुई. अधिकारियों ने बताया कि 2020 में शहर में एक दिन में औसतन 6.5 चोरी हुई और 2021 में यह संख्या बढ़कर सात हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि महामारी के कारण लोगों की नौकरी चली गई और व्यवसायों को नुकसान हुआ, इसलिए आत्महत्याएं बढ़ीं. उन्होंने कहा कि हत्या के मामलों में भी आर्थिक विवाद के कारण झगड़े होते थे, जो हत्या या हत्या के प्रयास में समाप्त हुए.


Gujarat News: गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में आप! स्थानीय नेता ने ये बड़ा दावा